पटना: पथ निर्माण विभाग ने 13 जिलों की 18 योजनाओं के लिए 636.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसके तहत कुल 266 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा.
13 जिलों के लिए 636.36 करोड़
इसके तहत 88 करोड़ की लागत से पटना जिले के घोषवरी और पंडारक प्रखंड की सड़कें बनेगी. इसके अलावा पूर्णिया की दो योजनाओं के लिए 81.69 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.
सुपौल की 3 योजनाओं के लिए 87.23 करोड़, कटिहार के लिए 45.39 करोड़, सीतामढ़ी की दो योजनाओं के लिए 84.60 करोड़, दरभंगा की दो योजनाओं के लिए 55.03 करोड़, लखीसराय के लिए 69.58 करोड़ और वैशाली के लिए 57.4 4 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
साथ ही कैमूर जिले के लिए 37.60 करोड़, पश्चिम चंपारण के लिए 5.23 करोड़, समस्तीपुर जिले के लिए 6.16 करोड़, मधेपुरा जिले के लिए 28.23 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले के लिए 19.11 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.