पटना: कोरोना महामारी के बीच राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है. यह आंकड़ा राज्यभर में 175 हो गया है. वहीं, आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 65 मरीजों का इलाज जारी है. इन मरीजों में से 20 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, 45 मरीज नेगेटिव हैं. वहीं, ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच बढ़ा 'ब्लैक फंगस' का खतरा, पटना में 10 मरीजों में पुष्टि, बांका में 2 की मौत
199 कोरोना मरीज भर्ती
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार अभी संस्थान में कुल 199 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. अभी अस्पताल में कुल 171 ऑक्सीजन बेड खाली हैं और आईसीयू के 3 बेड खाली हैं. साथ ही एचडीयू के 25 बेड भी खाली हैं, लेकिन वेंटिलेटर की उपलब्धता नहीं है.
आईजीआईएमएस में 5 मरीज की मौत
बता दें कि आईजीआईएमएस में 30 वेंटिलेटर हैं, जोकि भरे हुए हैं. रविवार को आईजीआईएमएस में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जबकि 16 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.