ETV Bharat / state

Bihar Special Train: छठ और दिवाली पर बिहार के लिए चलेंगी 60 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

अगले महीने दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में टिकट (Trains On Chhath And Diwali) लेने के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल ने कई कदम उठाए हैं .पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 11:23 AM IST

पटना: देश के विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं. यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर-दिसंबर माह में लगभग 60 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं जिससे लगभग 900 फेरे लगाये जाएंगे.

पढ़ें-Puja Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन..जानें रूट और शेड्यूल

"यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर 02 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और अवश्यकता पड़ने पर कुछ और टिकट काउंटर खोले जाएंगे."- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

स्टेशनों पर लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन: यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए कई स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाए गए हैं. साथ ही इन एटीवीएम के सुविधाजनक प्रयोग में मदद पहुंचाने के लिए एटीवीएम फैसिलिटेटर्स की तैनाती की गई है. ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा. साथ ही अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाने का भी निर्देश दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से स्टेशनों पर रखी जाएगी नजर: अत्याधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद के लिए रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे. स्टेशनों पर भीड़ के दौरान असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने के लिए यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है.

बनाए गए चिकित्सा सहायता बूथ: रेल सुरक्षा बल पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है. साथ ही यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू हेल्प डेस्क सहयोग बूथ बनाया गया है. जहां सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं.

पटना: देश के विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं. यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर-दिसंबर माह में लगभग 60 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं जिससे लगभग 900 फेरे लगाये जाएंगे.

पढ़ें-Puja Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन..जानें रूट और शेड्यूल

"यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर 02 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और अवश्यकता पड़ने पर कुछ और टिकट काउंटर खोले जाएंगे."- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

स्टेशनों पर लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन: यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए कई स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाए गए हैं. साथ ही इन एटीवीएम के सुविधाजनक प्रयोग में मदद पहुंचाने के लिए एटीवीएम फैसिलिटेटर्स की तैनाती की गई है. ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा. साथ ही अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाने का भी निर्देश दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से स्टेशनों पर रखी जाएगी नजर: अत्याधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद के लिए रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे. स्टेशनों पर भीड़ के दौरान असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने के लिए यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है.

बनाए गए चिकित्सा सहायता बूथ: रेल सुरक्षा बल पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है. साथ ही यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू हेल्प डेस्क सहयोग बूथ बनाया गया है. जहां सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.