पटना: प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है और प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच की बात करे तो यहां सोमवार को कोरोना से 6 मरीजों की जान गई है. मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जिनमे से 3 पटना जिले के रहने वाले थे जबकि शेष 3 मरीज प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले थे. जनवरी से अब तक पीएमसीएच में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 286 पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः जिला बाल संरक्षण अधिकारी का कोरोना से निधन
कोरोना का कहर
वर्तमान समय में अस्पताल में कोरोना के 61 मरीज एडमिट हैं और अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 45 बेड खाली हैं. हालांकि सभी खाली बेड ऑक्सीजन युक्त जनरल वार्ड के हैं और आईसीयू के सभी 25 बेड पूरी तरह से फुल है.
ये भी पढ़ें- लखीसरायः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत
कोरोना से 10 मरीज हुए ठीक
सोमवार को अस्पताल से 10 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं तीन नए मरीज एडमिट हुए हैं. पीएमसीएच में वर्तमान समय में इलाजरत 61 कोरोना मरीजों में 43 पटना जिले के रहने वाले हैं जबकि 18 प्रदेश के दूसरे जिले के रहने वाले हैं.