ETV Bharat / state

Holi Special Trains: होली में घर आना चाहते हैं तो नो टेंशन, रेलवे चला रहा 6 होली स्पेशल ट्रेनें - होली पर चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रंगो का त्योहार होली नजदीक आते ही ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में रेल यात्री रंगो के त्योहार होली में आसानी से अपने घर पहुंच सकें. इसका ख्याल पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा रखा जा रहा है. इससे पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है.

पूर्व मध्य रेलवे चला रहा 6 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे चला रहा 6 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:36 PM IST

पटनाः फेस्टिव सीजन आते ही लोगों को अपने घरों की याद आने लगती है. इस बार भी होली पर जो लोग अपने घर जाना चाहते है, उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में होली के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने 6 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व में 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. रेलवे ने इन ट्रेनों के समय की पूरी जानकारी भी जारी कर दी है. ताकि यात्रियों को होली में यात्रा से पहले कोई परेशानी ना हो. जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है, उनका विवरण है.

ये भी पढे़ंः Holi Special Trains: बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक करा लें टिकट

गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन: 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 को जबलपुर से 20:05 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर देर रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी .

गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: 02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 एवं 12 मार्च, 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से 14:20 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 एवं 13 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 05:50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन: 09817 कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल 04 एवं 10 मार्च, 2023 को कोटा से 09:50 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल 05 एवं 11 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 09:00 बजे कोटा पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 04 मार्च, 2023 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 06 मार्च, 2023 को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल 06 मार्च, 2023 को दानापुर से 06:30 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी .यह फेस्टिवल स्पेशल दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी .

गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन: 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 02 एवं 05 मार्च, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 03 एवं 06 मार्च, 2023 को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर 02:20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशलः - 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 02, 09, 16 एवं 23 मार्च, 2023 गुरूवार को वलसाड से 22:15 बजे खुलकर शनिवार को 01:40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2023 रविवार को मालदा टाउन से 09:05 बजे खुलकर 18:10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 02:00 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रूकेगी . अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.

पटनाः फेस्टिव सीजन आते ही लोगों को अपने घरों की याद आने लगती है. इस बार भी होली पर जो लोग अपने घर जाना चाहते है, उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में होली के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने 6 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व में 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. रेलवे ने इन ट्रेनों के समय की पूरी जानकारी भी जारी कर दी है. ताकि यात्रियों को होली में यात्रा से पहले कोई परेशानी ना हो. जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है, उनका विवरण है.

ये भी पढे़ंः Holi Special Trains: बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक करा लें टिकट

गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन: 02191 जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च, 2023 को जबलपुर से 20:05 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02192 दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर देर रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी .

गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: 02155 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 05 एवं 12 मार्च, 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) से 14:20 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02156 दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली सुपरफास्ट स्पेशल 06 एवं 13 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 05:50 बजे रानी कमलापति (भोपाल) पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन: 09817 कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल 04 एवं 10 मार्च, 2023 को कोटा से 09:50 बजे खुलकर अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल 05 एवं 11 मार्च, 2023 को दानापुर से 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 09:00 बजे कोटा पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल 04 मार्च, 2023 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 06 मार्च, 2023 को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी सं. 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल 06 मार्च, 2023 को दानापुर से 06:30 बजे खुलकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी .यह फेस्टिवल स्पेशल दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी .

गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन: 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपर फास्ट स्पेशल 02 एवं 05 मार्च, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी सं. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 03 एवं 06 मार्च, 2023 को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर 02:20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.यह फेस्टिवल स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशलः - 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल 02, 09, 16 एवं 23 मार्च, 2023 गुरूवार को वलसाड से 22:15 बजे खुलकर शनिवार को 01:40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2023 रविवार को मालदा टाउन से 09:05 बजे खुलकर 18:10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 02:00 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रूकेगी . अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.