ETV Bharat / state

6 महीने में 6 करोड़ वयस्कों को लगेगा कोरोना का टीका, महाअभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया. CM ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है. कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है.

पटना
6 महीने में 6 करोड़ वयस्कों को लगेगा कोरोना का टीका
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:10 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से '6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण (Corona Vaccination) का यह अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं.

'बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों ने भी इसमें सहयोग दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश लगातार की जा रही है. इसका अच्छा परिणाम दिख रहा है. बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है'. - नीतीश कुमार, CM

मुख्यमंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें
हेल्थकेयर वर्कर (Healthcare Workers), फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण या 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए हम लोगों ने तेजी से काम किया है. केंद्र सरकार ने जब कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को अपने पैसे से टीका उपलब्ध कराना होगा. इसको लेकर हम लोगों ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को लेकर 1,000 करोड़ रुपये तत्काल आवंटित किये.

18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए मुफ्त टीकाकरण
प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए भी मुफ्त टीकाकरण की अब घोषणा कर दी है. राज्य में अब तक 18 से 44 वर्ष के 38 लाख 10 हजार 826 लोगों को कोरोना के पहले डोज का टीका और 57, 549 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है.

केंद्र सरकार मुफ्त में टीका सभी के लिए उपलब्ध करा रही है. हमलोगों ने तय किया है कि बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण करवायेंगे. ये काम हम लोगों को हर हाल में पूरा करना है.

महाअभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण कराया जा रहा है. इन इलाकों में कोरोना जांच भी कराया जा रहा है. बिहार में प्रतिदिन 1.5 लाख कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 1.4 लाख जांच तक हम लोग पहुंच चुके हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. कोरोना से बचाव को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.

तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहना जरुरी
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) आने को लेकर कई विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है. कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है. तीसरी लहर को लेकर लोगों को जागरूक और सतर्क रहना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ जोड़कर लोगों से मेरी प्रार्थना है कि कोरोना को लेकर सतर्क और सचेत रहें.

ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी
अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 119 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 22 लाख 5 हजार 440 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है. ब्लैक फंगस को लेकर भी जरूरी इंतजाम किये गये हैं, जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

टीकाकरण को लेकर प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में कोरोना से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है. बिहार में अब तक 9500 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. एक गरीब राज्य होते हुए जितना संभव है, लोगों की सहायता के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

बाढ़ को लेकर उठाये जा रहे जरूरी कदम
CM ने कहा कि बाढ़ को लेकर भी हमलोग सतर्क हैं. इसको लेकर सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं. लोगों को हर प्रकार की सुविधा और लाभ दिलाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.

कोरोना को लेकर लोगों को समझाना और जागरूक करना बहुत जरुरी है. हमलोग मिलकर कोरोना पर विजय जरूर प्राप्त करेंगे. टीकाकरण, जांच और लोगों के इलाज के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य कोई मामूली बात नहीं है, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

टीका के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान गीत के माध्यम से भी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर जो संभावना व्यक्त की है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है. लोगों को भी विशेष रूप से सतर्क रहना होगा. हम सब की एकजुट प्रयास से इस महामारी से छुटकारा पायेंगे.

लोगों से दूसरे टीके की अपील
कोरोना का प्रथम टीका लगवाने के बाद लोग दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें. कोरोना के प्रति जागरूक रहेंगे तो संक्रमण का असर कम से कम होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना को लेकर जागरूक रहिए, आपस में दूरी बनाकर रहिए, हाथ को साफ करते रहिए और मास्क का प्रयोग जरूर कीजिए.

'कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार'
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिये अभियान गीत ‘कर दिखायेगा बिहार, कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार’ को लॉन्च किया. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने भी संबोधित किया. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने टीकाकरण अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी.

कई मंत्री रहें मौजूद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar), मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार (Chanchal Kumar), सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार (Anupam Kumar) एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey), शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई मंत्री मौजूद रहें.

मुख्य बिन्दु-

  • बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है.
  • बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.
  • कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं.
  • हम सब एकजुट प्रयास से कोरोना महामारी से छुटकारा पायेंगे.
  • कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है.
  • टीकाकरण के लिये अभियान गीत ‘कर दिखायेगा बिहार, कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार’ को भी मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से '6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण (Corona Vaccination) का यह अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं.

'बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों ने भी इसमें सहयोग दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश लगातार की जा रही है. इसका अच्छा परिणाम दिख रहा है. बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है'. - नीतीश कुमार, CM

मुख्यमंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें
हेल्थकेयर वर्कर (Healthcare Workers), फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण या 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए हम लोगों ने तेजी से काम किया है. केंद्र सरकार ने जब कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को अपने पैसे से टीका उपलब्ध कराना होगा. इसको लेकर हम लोगों ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को लेकर 1,000 करोड़ रुपये तत्काल आवंटित किये.

18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए मुफ्त टीकाकरण
प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए भी मुफ्त टीकाकरण की अब घोषणा कर दी है. राज्य में अब तक 18 से 44 वर्ष के 38 लाख 10 हजार 826 लोगों को कोरोना के पहले डोज का टीका और 57, 549 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है.

केंद्र सरकार मुफ्त में टीका सभी के लिए उपलब्ध करा रही है. हमलोगों ने तय किया है कि बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण करवायेंगे. ये काम हम लोगों को हर हाल में पूरा करना है.

महाअभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण कराया जा रहा है. इन इलाकों में कोरोना जांच भी कराया जा रहा है. बिहार में प्रतिदिन 1.5 लाख कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 1.4 लाख जांच तक हम लोग पहुंच चुके हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. कोरोना से बचाव को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.

तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहना जरुरी
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) आने को लेकर कई विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है. कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है. तीसरी लहर को लेकर लोगों को जागरूक और सतर्क रहना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ जोड़कर लोगों से मेरी प्रार्थना है कि कोरोना को लेकर सतर्क और सचेत रहें.

ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी
अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 119 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 22 लाख 5 हजार 440 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है. ब्लैक फंगस को लेकर भी जरूरी इंतजाम किये गये हैं, जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

टीकाकरण को लेकर प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में कोरोना से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है. बिहार में अब तक 9500 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. एक गरीब राज्य होते हुए जितना संभव है, लोगों की सहायता के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

बाढ़ को लेकर उठाये जा रहे जरूरी कदम
CM ने कहा कि बाढ़ को लेकर भी हमलोग सतर्क हैं. इसको लेकर सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं. लोगों को हर प्रकार की सुविधा और लाभ दिलाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.

कोरोना को लेकर लोगों को समझाना और जागरूक करना बहुत जरुरी है. हमलोग मिलकर कोरोना पर विजय जरूर प्राप्त करेंगे. टीकाकरण, जांच और लोगों के इलाज के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य कोई मामूली बात नहीं है, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

टीका के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान गीत के माध्यम से भी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर जो संभावना व्यक्त की है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है. लोगों को भी विशेष रूप से सतर्क रहना होगा. हम सब की एकजुट प्रयास से इस महामारी से छुटकारा पायेंगे.

लोगों से दूसरे टीके की अपील
कोरोना का प्रथम टीका लगवाने के बाद लोग दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें. कोरोना के प्रति जागरूक रहेंगे तो संक्रमण का असर कम से कम होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना को लेकर जागरूक रहिए, आपस में दूरी बनाकर रहिए, हाथ को साफ करते रहिए और मास्क का प्रयोग जरूर कीजिए.

'कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार'
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिये अभियान गीत ‘कर दिखायेगा बिहार, कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार’ को लॉन्च किया. कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने भी संबोधित किया. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने टीकाकरण अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी.

कई मंत्री रहें मौजूद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar), मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार (Chanchal Kumar), सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार (Anupam Kumar) एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey), शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई मंत्री मौजूद रहें.

मुख्य बिन्दु-

  • बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है.
  • बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.
  • कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं.
  • हम सब एकजुट प्रयास से कोरोना महामारी से छुटकारा पायेंगे.
  • कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है.
  • टीकाकरण के लिये अभियान गीत ‘कर दिखायेगा बिहार, कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार’ को भी मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.