पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 5वां दिन है. बिहार विधानसभा और परिषद में सदन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है. पाचवें दिन भी दोनों सदनों में तमिलनाडु का मुद्दा उठाया गया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से मारपीट के मुद्दे पर डीजीपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. वहीं सरकार से एक कमेटी बनाकर तमिलनाडु भेजे जाने का भी मुद्दा उठाया. विजय सिन्हा ने कहा कि वहां फंसे बिहार के लोगों को सरकार सुरक्षित लाने की व्यवस्था करे.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु से जमुई लौटे प्रवासी मजदूर ने बताई आंखों देखी- 'वहां खुलेआम छुरा मार रहे'
तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच नोंकझोंक: वहीं, विजय सिन्हा के आरोपों पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष को व्याकुल बताया. कहा कि ये कल से ही व्याकुल चल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के निर्देश का हवाला देते हए कहा कि सीएम अपने स्तर पर प्रशासनिक बातचीत करके हल निकाल रहे हैं. तमिलनाडु के डीजीपी भी कह चुके हैं कि वायरल हो रहे दोनों वीडियो झूठ है. बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले नहीं हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी अफवाह फैलाने का काम कर रही है.
'बिहार के प्रवासी मजदूरों पर अफवाह फैला रही बीजेपी': तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि बीजेपी को हम लोगों पर विश्वास नहीं है तो केंद्र में गृह मंत्री आपके हैं वो इसपर जांच करा सकते हैं. तमिलनाडु के मुद्दे पर बीजेपी के सदस्यों ने सदन में जबरदस्त विरोध दर्ज कराया. बीजेपी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद वेल में उतर गए और नारेबाजी करने लगे. और सदन से वाक आउट कर गई. बिना बीजेपी की सदन में प्रश्नकाल चलता रहा.
''नेता प्रतिपक्ष कल से ही व्याकुल हैं. कल ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया था. तेजस्वी ने कहा तमिलनाडु के डीजीपी कह चुके हैं कि दोनों वीडियो झूठ है. बीजेपी अफवाह को फैलाने का काम कर रही है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
जेडीयू ने झाड़ा तेजस्वी के तमिलनाडु जाने के मुद्दे पर पल्ला? : संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने सदन के अंदर टेबल पटकने पर कार्यवाही की मांग की. वहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि विपक्ष बिना कारण प्रश्नकाल को बाधित नहीं कर सकता. विपक्ष ऐसा करता है तो ये ठीक नहीं है. वहीं सरकार की ओर से खड़े हुए संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार कल से इस मामले को गंभीरता से लिया हुआ है. ब बीजेपी सिर्फ राजनीति चमका रही है. विजय चौधरी ने साफ किया तेजस्वी यादव व्यक्तिगत आमंत्रण पर तमिलनाडु गए थे. उस घटना से कोई लेना देना नहीं है.
तमिलनाडु के डीजीपी ने क्या कहा था? : बता दें कि इस मुद्दे पर तमिलनाडु के डीजीपी सी शैलेन्द्र बाबू ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट का मामला फेक है. दो वीडियो वायरल हो रहे हैं दोनों की सत्यता इस परिप्रेक्ष्य में नहीं है कि तमिलियन और बिहार के प्रवासी मजदूरों की झड़प हो रही है.