पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) से पहले प्रखंड स्तर पर बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल (Transfer) किया है. सरकार ने 56 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) का ट्रांसफर किया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति पर सभी BDO का तबादला किया गया है.
इसे भी पढे़ं- बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम
बता दें कि बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 11 चरणों में कराएं जाएंगे. कुल 11 चरणों में होने वाले मतदानों में 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होना है. बुधवार को पहले चरण के चुनावी शोर थम जाएगा. वहीं 29 सितंबर को दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है. 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को 5वें चरण के तहत चुनाव होंगे.
वहीं 3 नवंबर को छठे चरण के तहत वोटिंग होगी. 15 नवंबर को सातवें, 24 नवंबर को आठवें, 29 नवंबर को 9वें, 8 दिसंबर को 10वें चरण के तहत मतदान होंगे. 12 दिसंबर को 11वें चरण के तहत चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जितने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं, उनमें आखिरी चरण के तहत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान 24 सितंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से पूरी प्रक्रिया कर ली गई है. रोहतास- दावथव संजौली प्रखंड, कैमूर कुदरा प्रखंड, गया- बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा- गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद- औरंगाबाद जहानाबाद - काको प्रखंड, अरवल- सोनभद्र, वंशी, सूर्यपुर, मुंगेर- तारापुर, जमुई- सिकंदरा, बांका- धोरैया प्रखंडों में पहले चरण में मतदान होंगे. इन तमाम जिलों के इन प्रखंडों में बुधवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा.
यहां आपको बता दें कि बिहार में कुल 38 जिले और 534 प्रखंड हैं. वहीं 8,072 ग्राम पंचायतें हैं. यहां की ग्रामीण जनसंख्या लगभग 9,28,09,194 है. कुल मतदान केंद्र 1,13,891 हैं. इनमें 6,38,94,737 कुल ग्रामीण मतदाता हैं. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 3,35,80,487 है, वहीं 3,03,11,779 महिला मतदाता हैं. 2,471 अन्य मतदाता हैं.
ग्राम पंचायत के मुखिया के 8072 पद, सरपंच का 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 और पंच के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद और जिला परिषद सदस्य के कुल 1160 पदों पर चुनाव कराया जा रहा है.
बिहार में वर्ष 2016 में गठित त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाएं और ग्राम कचहरियां जून महीने में भंग कर दी गई हैं. जून के पहले कोरोना के कारण चुनाव कराना संभव नहीं था. जून के बाद पंचायत चुनाव तक पंचायत परामर्शी समिति काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले सहरसा पुलिस ने दबोचे आधा दर्जन वांछित अपराधी