पटना: खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज का 550वां प्रकाशपर्व पूरे देश में हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उनकी जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. जहां देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आकर भाग ले रहे हैं.
रात में सजेगा विशेष दिवान
इस अवसर पर आज रात में विशेष दिवान सजेगा. देश-विदेश से आए कथावाचक गुरुवाणी के साथ अरदास करेंगे. इसके साथ ही भजन-कीर्तन, गुरुवाणी के साथ सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया है. श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है.
प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कॉरिडोर का उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुनानक जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कॉरिडोर का उद्घाटन कर ननकाना साहब में जाने की इजाजत दिलवा दी है. इससे सिख श्रद्धालु काफी खुश हैं.