ETV Bharat / state

विधान पार्षदों को आवास मुहैया कराने के बाद बोले अशोक चौधरी- सीएम इज हैप्पी - cm nitish kumar

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिन सदस्यों को आवास मिला है वह संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि शेष बचे आवास भी 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:19 PM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद के सदस्यों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डुप्लेक्स आवास मुहैया करा दिया गया है. देश में बिहार पहला राज्य है जहां विधान परिषद के सदस्यों को इस तरह से कॉलोनी बनाकर आवास मुहैया कराया गया है. अभी 55 सदस्यों को आवास दिया गया है, मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से कई सदस्यों को चाबी दी.

patna
सीएम नीतीश के हाथों हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया आवास का उद्घाटन
पटना के आर ब्लॉक इलाके में बिहार विधान परिषद के 75 सदस्यों के लिए अति आधुनिक आवासीय कॉलोनी विकसित की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 55 सदस्यों के लिए तैयार आवास का उद्घाटन किया. कई सदस्यों को आवास की चाबी दी गई. आवासीय परिसर का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने किया है. भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से हमारे संवाददाता अविनाश ने खास बातचीत की.

'1 साल में विधायकों को भी मिलेगा आवास'
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिन सदस्यों को आवास मिला है वह संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि शेष बचे आवास भी 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे. अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि 1 साल में विधायकों को भी आवास मुहैया कराया जाएगा. ऐसे इसका निर्माण 2017 में ही हो जाना था. लेकिन अब 2020 में निर्माण पूरा हो पाएगा.

patna
विधान परिषद के सदस्यों का सरकारी डुप्लेक्स

ये भी पढ़ेंः 75 MLC में से अभी 55 को मिलेगा घर, 20 को करना पड़ेगा इंतजार

'कोर्ट में मामला जाने के कारण हुआ विलंब'
अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे देश में बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह का आवास बनाकर विधान परिषद के सदस्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है. अभी 55 आवास बने हैं और बहुत ही अच्छा रिस्पांस सदस्यों का मिला है. अशोक चौधरी ने कहा कि एक डुप्लेक्स तैयार करने में पचासी लाख की लागत आई है. 20 आवास और बनना है, जो 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. कोर्ट में मामला जाने के कारण कुछ विलंब हुआ है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से बात करते संवाददाता

116 करोड़ की लागत से बन रहा आवास
बता दें कि विधान पार्षदों को जो आवास दिया गया है, उसमें कई तरह की सुविधाएं हैं. नीचले फ्लोर पर ऑफिस के लिए रूम और गेस्ट रूम है तो वहीं ऊपर के फ्लोर पर बेडरूम बनाया गया है. सबसे ऊपर गार्ड के लिए भी रूम की व्यवस्था है. विधान पार्षदों के लिए पहले से जो आवास बने हुए हैं, उसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा. नए आवासीय कॉलोनी में पार्क के साथ पुस्तकालय और मनोरंजन के लिए भी केंद्र बनाए जाएंगे. हरित वातावरण तैयार हो इसके लिए पेड़ पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे. 75 सदस्यों के लिए 116 करोड़ से अधिक की लागत में डुप्लेक्स तैयार किया जा रहा है.

पटनाः बिहार विधान परिषद के सदस्यों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डुप्लेक्स आवास मुहैया करा दिया गया है. देश में बिहार पहला राज्य है जहां विधान परिषद के सदस्यों को इस तरह से कॉलोनी बनाकर आवास मुहैया कराया गया है. अभी 55 सदस्यों को आवास दिया गया है, मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से कई सदस्यों को चाबी दी.

patna
सीएम नीतीश के हाथों हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया आवास का उद्घाटन
पटना के आर ब्लॉक इलाके में बिहार विधान परिषद के 75 सदस्यों के लिए अति आधुनिक आवासीय कॉलोनी विकसित की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 55 सदस्यों के लिए तैयार आवास का उद्घाटन किया. कई सदस्यों को आवास की चाबी दी गई. आवासीय परिसर का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने किया है. भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से हमारे संवाददाता अविनाश ने खास बातचीत की.

'1 साल में विधायकों को भी मिलेगा आवास'
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिन सदस्यों को आवास मिला है वह संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि शेष बचे आवास भी 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे. अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि 1 साल में विधायकों को भी आवास मुहैया कराया जाएगा. ऐसे इसका निर्माण 2017 में ही हो जाना था. लेकिन अब 2020 में निर्माण पूरा हो पाएगा.

patna
विधान परिषद के सदस्यों का सरकारी डुप्लेक्स

ये भी पढ़ेंः 75 MLC में से अभी 55 को मिलेगा घर, 20 को करना पड़ेगा इंतजार

'कोर्ट में मामला जाने के कारण हुआ विलंब'
अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे देश में बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह का आवास बनाकर विधान परिषद के सदस्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है. अभी 55 आवास बने हैं और बहुत ही अच्छा रिस्पांस सदस्यों का मिला है. अशोक चौधरी ने कहा कि एक डुप्लेक्स तैयार करने में पचासी लाख की लागत आई है. 20 आवास और बनना है, जो 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. कोर्ट में मामला जाने के कारण कुछ विलंब हुआ है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से बात करते संवाददाता

116 करोड़ की लागत से बन रहा आवास
बता दें कि विधान पार्षदों को जो आवास दिया गया है, उसमें कई तरह की सुविधाएं हैं. नीचले फ्लोर पर ऑफिस के लिए रूम और गेस्ट रूम है तो वहीं ऊपर के फ्लोर पर बेडरूम बनाया गया है. सबसे ऊपर गार्ड के लिए भी रूम की व्यवस्था है. विधान पार्षदों के लिए पहले से जो आवास बने हुए हैं, उसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा. नए आवासीय कॉलोनी में पार्क के साथ पुस्तकालय और मनोरंजन के लिए भी केंद्र बनाए जाएंगे. हरित वातावरण तैयार हो इसके लिए पेड़ पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे. 75 सदस्यों के लिए 116 करोड़ से अधिक की लागत में डुप्लेक्स तैयार किया जा रहा है.

Intro:पटना-- बिहार विधान परिषद के सदस्यों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डुप्लेक्स आवास मुहैया करा दिया गया है देश में बिहार पहला राज्य है जहां विधान परिषद के सदस्यों को इस तरह से कॉलोनी बनाकर आवास मुहैया कराया गया है । अभी 55 सदस्यों को आवास दिया गया है मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से कई सदस्यों को चाबी दी। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने खास बातचीत में कहा कि शेष बचे आवास 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे । अशोक चौधरी ने कहा जिन सदस्यों को आवास मिला है संतुष्ट हैं और मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण के बाद खुशी जाहिर की है ।अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि 1 साल में विधायकों को भी आवास मुहैया कराया जाएगा। ऐसे इसका निर्माण 2017 में ही हो जाना था लेकिन अब 2020 में पूरी तरह निर्माण हो पाएगा।


Body:पटना के आर ब्लॉक इलाके में बिहार विधान परिषद के 75 सदस्यों के लिए अति आधुनिक आवासीय कॉलोनी विकसित किया जा रहा है आज मुख्यमंत्री ने 55 सदस्यों के लिए तैयार आवास का उद्घाटन किया और कई सदस्यों को आवास की चाबी दी। आवासीय परिसर का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने किया है भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से हमारे संवाददाता अविनाश ने खास बातचीत की
अशोक चौधरी ने कहा पूरे देश में बिहार पहला राज्य है जहां इस तरह का आवास बनाकर विधान परिषद के सदस्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है । अभी 55 आवास बने हैं और बहुत ही अच्छा रिस्पांस सदस्यों का मिला है मुख्यमंत्री ने भी घूम कर खुशी जाहिर की है । अशोक चौधरी ने कहा कि एक डुप्लेक्स तैयार करने में सरकार को पचासी लाख की लागत आयी है। 20 आवास और बनना है और मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार 5 से 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। कोर्ट में मामला जाने के कारण कुछ विलंब हुआ है।
भवन निर्माण मंत्री ने यह भी कहा है कि विधायकों के लिए भी आवास बन रहा है लेकिन उसका मामला भी कोर्ट में चला गया था इसके कारण थोड़ा विलंब हुआ लेकिन अब 1 साल के अंदर उसे भी हैंड ओवर किया जाएगा।


Conclusion:विधान पार्षदों को जो आवास दिया गया है उसमें कई तरह की सुविधाएं हैं ऑफिस के लिए रूम है गेस्ट के लिए रूम है नीचे फ्लोर पर तो वहीं ऊपर के फ्लोर पर बेडरूम बनाया गया है और सबसे ऊपर गार्ड के लिए भी रूम की व्यवस्था की गई है। विधान पार्षदों के लिए पहले से जो आवास बनाए गए हैं उसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा। नया आवासीय कॉलोनी में पार्क के साथ पुस्तकालय और मनोरंजन के लिए भी केंद्र बनाए जाएंगे और हरित वातावरण तैयार हो इसके लिए पेड़ पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे। 75 सदस्यों के लिए 116 करोड़ से अधिक की लागत में डुप्लेक्स तैयार किया जा रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.