ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 को लेकर बिहार पुलिस और सख्त, बुधवार को उल्लंघन मामले में 60 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:05 PM IST

बुधवार को पूरे बिहार में लॉकडाउन के उल्लंघन में 55 लोगों के खिलाफ FIR किये गये, जबकि 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

patna
patna

पटना: लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से तैयार है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. राज्य भर में अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1078 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 857 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से आज यानी 15 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 1078 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 857 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 23033 वाहनों को जब्त किया गया. जबकि 5 करोड़ 35 लाख 17 हजार 278 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बुधवार को 60 लोग गिरफ्तार
बुधवार को पूरे बिहार में लॉकडाउन के उल्लंघन में 55 लोगों के खिलाफ FIR किये गये, जबकि 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल मिलाकर बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिये सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी. साथ ही लोगों से इस जंग में सरकार का साथ निभाने की अपील की.

patna
जारी आंकड़े

मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्यादा
पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 15 अप्रैल तक देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है. बुधवार को संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं.

पटना: लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से तैयार है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. राज्य भर में अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1078 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 857 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से आज यानी 15 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 1078 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 857 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 23033 वाहनों को जब्त किया गया. जबकि 5 करोड़ 35 लाख 17 हजार 278 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

बुधवार को 60 लोग गिरफ्तार
बुधवार को पूरे बिहार में लॉकडाउन के उल्लंघन में 55 लोगों के खिलाफ FIR किये गये, जबकि 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल मिलाकर बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिये सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी. साथ ही लोगों से इस जंग में सरकार का साथ निभाने की अपील की.

patna
जारी आंकड़े

मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्यादा
पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 15 अप्रैल तक देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है. बुधवार को संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.