ETV Bharat / state

32 ट्रेन से 51500 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार, पंजाब से आएंगी अधिक ट्रेनें - आपदा प्रबंधन विभाग

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 1481 ट्रेनों की प्लानिंग अब तक की गई है. जिनसे 21 लाख 68 हजार 784 लोग पहुंचेंगे. अधिकांश ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं और 20 लाख से अधिक लोग भी आ चुके हैं.

patma
patma
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:04 AM IST

पटनाः कोरोना महामारी के बीच 1400 से अधिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं और विशेष ट्रेन का आना अभी जारी है. लेकिन अब ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे घटने लगी है. रविवार को 32 ट्रेन के माध्यम से 51500 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे अधिक पंजाब से 9900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. साथ ही तमिलनाडु से 5 ट्रेन से 8250 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.

घटने लगी ट्रेनों की संख्या
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि जो भी इच्छुक प्रवासी आना चाहते हैं, उन्हें एक-दो दिनों में संबंधित राज्य से समन्वय स्थापित कर लाने की व्यवस्था करें. बिहार सरकार के अधिकारियों के अनुसार ऐसे अधिकांश प्रवासी जो आना चाहते हैं, बिहार पहुंच चुके हैं. लेकिन जो भी प्रवासी आना चाहेंगे सरकार सबको लाएगी. पिछले 1 सप्ताह तक 100 से अधिक ट्रेन प्रतिदिन बिहार आ रही थी. लेकिन अब 50 से भी कम रह गई है.

patna
बिहार आने वाली 32 ट्रेनों की लिस्ट

ये रही बिहार आने वाली 32 ट्रेनों की लिस्ट

  • तमिलनाडु से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी.
  • कर्नाटक से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी.
  • पंजाब से 6 ट्रेन से 9900 प्रवासी.
  • गुजरात 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी.
  • महाराष्ट्र तीन ट्रेन से 4950 प्रवासी.
  • दिल्ली दो ट्रेन से 3300 प्रवासी.
  • उत्तराखंड की एक ट्रेन से 1650 प्रवासी.
  • उत्तर प्रदेश की ट्रेन से 1650 प्रवासी.
  • राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी.
  • बिहार के अंदर भी पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी पहुंचेंगे.
    देखें पूरी रिपोर्ट



    महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात के प्रवासियों में संक्रमण सबसे ज्यादा
    आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 1481 ट्रेनों की प्लानिंग अब तक की गयी है. जिनसे 21 लाख 68 हजार 784 लोग पहुंचेंगे. अधिकांश ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं और 20 लाख से अधिक लोग भी आ चुके हैं. इस बीच संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक संक्रमण के केस मिले हैं.

पटनाः कोरोना महामारी के बीच 1400 से अधिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं और विशेष ट्रेन का आना अभी जारी है. लेकिन अब ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे घटने लगी है. रविवार को 32 ट्रेन के माध्यम से 51500 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे अधिक पंजाब से 9900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. साथ ही तमिलनाडु से 5 ट्रेन से 8250 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.

घटने लगी ट्रेनों की संख्या
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि जो भी इच्छुक प्रवासी आना चाहते हैं, उन्हें एक-दो दिनों में संबंधित राज्य से समन्वय स्थापित कर लाने की व्यवस्था करें. बिहार सरकार के अधिकारियों के अनुसार ऐसे अधिकांश प्रवासी जो आना चाहते हैं, बिहार पहुंच चुके हैं. लेकिन जो भी प्रवासी आना चाहेंगे सरकार सबको लाएगी. पिछले 1 सप्ताह तक 100 से अधिक ट्रेन प्रतिदिन बिहार आ रही थी. लेकिन अब 50 से भी कम रह गई है.

patna
बिहार आने वाली 32 ट्रेनों की लिस्ट

ये रही बिहार आने वाली 32 ट्रेनों की लिस्ट

  • तमिलनाडु से पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी.
  • कर्नाटक से 4 ट्रेन से 6600 प्रवासी.
  • पंजाब से 6 ट्रेन से 9900 प्रवासी.
  • गुजरात 3 ट्रेन से 4950 प्रवासी.
  • महाराष्ट्र तीन ट्रेन से 4950 प्रवासी.
  • दिल्ली दो ट्रेन से 3300 प्रवासी.
  • उत्तराखंड की एक ट्रेन से 1650 प्रवासी.
  • उत्तर प्रदेश की ट्रेन से 1650 प्रवासी.
  • राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी.
  • बिहार के अंदर भी पांच ट्रेन से 8250 प्रवासी पहुंचेंगे.
    देखें पूरी रिपोर्ट



    महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात के प्रवासियों में संक्रमण सबसे ज्यादा
    आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 1481 ट्रेनों की प्लानिंग अब तक की गयी है. जिनसे 21 लाख 68 हजार 784 लोग पहुंचेंगे. अधिकांश ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं और 20 लाख से अधिक लोग भी आ चुके हैं. इस बीच संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक संक्रमण के केस मिले हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.