ETV Bharat / state

बजट से पूर्व मध्य रेल के लिए 5,150 करोड़ रुपए का आवंटन

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:18 PM IST

बिहार में नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण परियोजनाओं में गति लाई जा सके. इसके तहत बजट से 5,150 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

बिहार
बिहार

पटनाः बिहार में रेलवे विस्तार के लिए पूर्व मध्य रेलवे को केंद्रीय बजट से 5,150 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यह राशि 2009-14 के मध्य प्रतिवर्ष आवंटित राशि की तुलना में 355% अधिक है. जारी बजट में नई रेल लाइन, परिवर्तन, दोहरीकरण का काम किया जाएगा.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा 2021-22 के बजट में बलिया से आरा तक नई बड़ी रेल लाइन का सर्वे कार्य स्वीकृत किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार

किन-किन योजनाओं के कितने पैसे आवंटित

  • 56,650 करोड़ रुपए की लागत से 2,962 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन की 35 परियोजनाएं.
  • 5,422 करोड़ रुपए की लागत से 1,018 किलोमीटर लंबी अमान परिवर्तन की 5 परियोजनाएं
  • 15 ,808 करोड़ रुपए की लागत से 1,287 किलोमीटर लंबी दोहरीकरण की 17 परियोजनाएं

बिहार राज्य के लिए अवसंरचना और सुरक्षा से जुड़े कार्यों के लिए औसत बजट आवंटन 2009- 14 के 1,132 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ कर 2014-19 के दौरान 3,061 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष रहा, इस प्रकार 2009-14 की तुलना में 2014 19 के मध्य औसत बजट आवंटन 170% से अधिक है, 21 -22 के बजट में बलिया से आरा(65km) नई बड़ी रेल लाइन के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है.

आधुनिकीकरण पर जोर
इसके साथ पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 21 -22 में पर्याप्त धनराशि का आवंटन किया गया, ताकि नई रेल लाइन अमान परिवर्तन विद्युतीकरण सहित सभी परियोजना तथा यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों में गति लाई जा सके. इस बजट में पूर्व मध्य रेल के कैपिटल एक्सपीडिचर बजटीय सहयोग आदि के रूप में कुल 4.844 करेड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

किस योजना पर कितनी राशि का प्रवाधान

  • नई रेल लाइन का निर्माण कार्य के लिए 596 करोड रुपए
  • अमान परिवर्तन कार्यों के लिए 190 करोड़
  • दोहरीकरण कार्यों के लिए 182 करोड़
  • सड़क सुरक्षा कार्य से संबंधित कार्य के लिए 206 करोड़
  • सड़क सुरक्षा(समपार) से संबंधित कार्यों के लिए 74 करोड़

ट्रेनों की गति बढ़ाने पर बल
ट्रेनों की गति में वृद्धि तथा समय पालन में सुधार के दृष्टिकोण से ट्रैक का नवीनीकरण अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. इस बजट में ट्रैक नवीनीकरण के लिए 580 करोड़ रुपए दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक ट्रैक का नवीनीकरण किया जा सके ट्रैकों के नवीकरण के पश्चात गाड़ियों की गति में वृद्धि की जा सके.

ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'

बजट में सोननगर -दानकुनी नई लाइन के लिए 2,959 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यात्रियों को ट्रेन और स्टेशन परिसर में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके इसके लिए कार्य निरंतर जारी है.

इन मदों में भी बजट का प्रावधान

  • यात्री सुविधा के लिए 171 करोड़ रुपए का आवंटन
  • उत्पादन इकाइयों कारखानों के लिए 134 करोड़
  • सिग्नल एवं दूरसंचार संबंधित कार्यों के लिए 161 करोड़
  • पुल एवं सड़क पहुंच संबंधी कार्य के लिए 72 करोड़

पटनाः बिहार में रेलवे विस्तार के लिए पूर्व मध्य रेलवे को केंद्रीय बजट से 5,150 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यह राशि 2009-14 के मध्य प्रतिवर्ष आवंटित राशि की तुलना में 355% अधिक है. जारी बजट में नई रेल लाइन, परिवर्तन, दोहरीकरण का काम किया जाएगा.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा 2021-22 के बजट में बलिया से आरा तक नई बड़ी रेल लाइन का सर्वे कार्य स्वीकृत किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार

किन-किन योजनाओं के कितने पैसे आवंटित

  • 56,650 करोड़ रुपए की लागत से 2,962 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन की 35 परियोजनाएं.
  • 5,422 करोड़ रुपए की लागत से 1,018 किलोमीटर लंबी अमान परिवर्तन की 5 परियोजनाएं
  • 15 ,808 करोड़ रुपए की लागत से 1,287 किलोमीटर लंबी दोहरीकरण की 17 परियोजनाएं

बिहार राज्य के लिए अवसंरचना और सुरक्षा से जुड़े कार्यों के लिए औसत बजट आवंटन 2009- 14 के 1,132 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ कर 2014-19 के दौरान 3,061 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष रहा, इस प्रकार 2009-14 की तुलना में 2014 19 के मध्य औसत बजट आवंटन 170% से अधिक है, 21 -22 के बजट में बलिया से आरा(65km) नई बड़ी रेल लाइन के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है.

आधुनिकीकरण पर जोर
इसके साथ पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 21 -22 में पर्याप्त धनराशि का आवंटन किया गया, ताकि नई रेल लाइन अमान परिवर्तन विद्युतीकरण सहित सभी परियोजना तथा यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों में गति लाई जा सके. इस बजट में पूर्व मध्य रेल के कैपिटल एक्सपीडिचर बजटीय सहयोग आदि के रूप में कुल 4.844 करेड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

किस योजना पर कितनी राशि का प्रवाधान

  • नई रेल लाइन का निर्माण कार्य के लिए 596 करोड रुपए
  • अमान परिवर्तन कार्यों के लिए 190 करोड़
  • दोहरीकरण कार्यों के लिए 182 करोड़
  • सड़क सुरक्षा कार्य से संबंधित कार्य के लिए 206 करोड़
  • सड़क सुरक्षा(समपार) से संबंधित कार्यों के लिए 74 करोड़

ट्रेनों की गति बढ़ाने पर बल
ट्रेनों की गति में वृद्धि तथा समय पालन में सुधार के दृष्टिकोण से ट्रैक का नवीनीकरण अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. इस बजट में ट्रैक नवीनीकरण के लिए 580 करोड़ रुपए दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक ट्रैक का नवीनीकरण किया जा सके ट्रैकों के नवीकरण के पश्चात गाड़ियों की गति में वृद्धि की जा सके.

ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'

बजट में सोननगर -दानकुनी नई लाइन के लिए 2,959 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यात्रियों को ट्रेन और स्टेशन परिसर में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके इसके लिए कार्य निरंतर जारी है.

इन मदों में भी बजट का प्रावधान

  • यात्री सुविधा के लिए 171 करोड़ रुपए का आवंटन
  • उत्पादन इकाइयों कारखानों के लिए 134 करोड़
  • सिग्नल एवं दूरसंचार संबंधित कार्यों के लिए 161 करोड़
  • पुल एवं सड़क पहुंच संबंधी कार्य के लिए 72 करोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.