पटना: कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ा दी है. मसौढ़ी अनुमंडल में प्रतिदिन 500 कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है. जिसके चलते मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश
सेविका, सहायिका और जीविका डोर-टू-डोर करें कैंपेन
उन्होंने सभी प्रखंडों के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों के साथ में बैठक कर उन्हें कोविड टीकाकरण को युद्ध स्तर पर चलाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पीएचसी के पदाधिकारियों को कहा कि प्रतिदिन 500 लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगे इसकी सुनिश्चितता की जाए. वहीं, उन्होंने सीडीपीओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सेविका, सहायिका और जीविका के माध्यम से डोर-टू-डोर कैंपेंन कर सभी 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.
वहीं, मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 20 जगहों पर इन दिनों कोविड टीकाकरण चलाए जा रहे हैं. अभी और कई जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड में छह, धनरूआ प्रखंड में 6 और पुनपुन प्रखंड में कुल आठ जगहों पर इन दिनों टीकाकरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने फाइन
यह भी पढे़ं: कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश