पटना: बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. कोरोना महामारी को लेकर सख्त कदम उठाते हुए सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों को जुर्माना लगाने की बात कही है. अब कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा. इसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है.
जुर्माने के बाद 2 मास्क फ्री में मिलेगा
वहीं राज्य सरकार ने निर्देश में कहा है कि जुर्माना की राशि 200 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गई है. साथ ही जुर्माना लेने के बाद सरकार की तरफ से दो मास्क फ्री में दिया जाएगा. बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मास्क लगाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया है. स्वास्थ विभाग द्वारा हर जिलों में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके बावजूद भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क नहीं लगाने वालों की संख्या काफी दिखती है.
सभी डीएम और एसपी को दिया गया निर्देश
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बाबत राज्य के सभी डीएम और एसपी को निर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि इससे पहले मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से जुर्माने की राशि के रूप में 200 रुपये लिए जाते थे. लेकिन अब यह राशि घटाकर 50 रुपये कर दी गई है. राशि घटाने का मकसद राज्य सरकार द्वारा आम जनता के बीच जागरुकता फैलाना है.