ETV Bharat / state

बिहार में कम पड़ गई चंदे की रसीद, राम जन्मभूमि निर्माण के लिए 50 लाख रसीदों की मांग - Receipts fall short in Bihar

राम मंदिर निर्माण को लेकर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है. सहयोग राशि देने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में ही राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने सहयोग राशि के रूप में करोड़ों रुपए जमा कराए हैं.

Ram Janmabhoomi from Bihar
Ram Janmabhoomi from Bihar
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:43 PM IST

पटना: राम मंदिर निर्माण अभियान आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. बिहार जैसे राज्यों में लाखों की तादाद में लोग निर्माण कार्य में अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं. सहयोग राशि देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्थिति यह है कि अब रसीद कम पड़ गई है. लिहाजा 50 लाख रसीदों की मांग की गई है.

बिहार में कम पड़ गई रसीद
राम मंदिर निर्माण अभियान की बिहार समिति ने रसीदें भिजवाने के लिए पत्र लिखा है. बिहार की अभियान समिति ने 10 रुपये की 25 लाख रसीद, 100 रुपये की 25 लाख रसीद, 1000 की 50 हजार रसीद और 10,000 सादी रसीद की मांग की है.

बिहार में मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के अंदर खासा उत्साह है. सहयोग राशि देने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में ही राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने सहयोग राशि के रूप में करोड़ों रुपए जमा कराए हैं. महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है, जिसमें एक करोड़ की राशि दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने दो लाख 1000 की राशि दी है. पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर आरएन सिंह ने 11 लाख की राशि दी है. राजधानी पटना में दो करोड़ से ज्यादा की राशि एकत्रित की जा चुकी है. पूरे बिहार में आंकड़ा 5 करोड़ के पार है. बिहार इकाई द्वारा 50 लाख से ज्यादा रसीदें मांगी गई है.

देखें रिपोर्ट...

राम मंदिर निर्माण अभियान के सदस्य शालिनी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग युद्ध स्तर पर हिंदुओं को जोड़ने के लिए लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं. देश का हर हिंदू इस अभियान का हिस्सा बनना चाहता है और यह सब के लिए गर्व की बात है.

बिहार में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति के प्रमुख परशुराम कुमार ने कहा कि बिहार में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की राशि एकत्रित की जा चुकी है अकेले पटना में दो करोड़ की राशि का संग्रहण हो चुका है.

पटना: राम मंदिर निर्माण अभियान आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. बिहार जैसे राज्यों में लाखों की तादाद में लोग निर्माण कार्य में अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं. सहयोग राशि देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्थिति यह है कि अब रसीद कम पड़ गई है. लिहाजा 50 लाख रसीदों की मांग की गई है.

बिहार में कम पड़ गई रसीद
राम मंदिर निर्माण अभियान की बिहार समिति ने रसीदें भिजवाने के लिए पत्र लिखा है. बिहार की अभियान समिति ने 10 रुपये की 25 लाख रसीद, 100 रुपये की 25 लाख रसीद, 1000 की 50 हजार रसीद और 10,000 सादी रसीद की मांग की है.

बिहार में मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के अंदर खासा उत्साह है. सहयोग राशि देने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में ही राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने सहयोग राशि के रूप में करोड़ों रुपए जमा कराए हैं. महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है, जिसमें एक करोड़ की राशि दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने दो लाख 1000 की राशि दी है. पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर आरएन सिंह ने 11 लाख की राशि दी है. राजधानी पटना में दो करोड़ से ज्यादा की राशि एकत्रित की जा चुकी है. पूरे बिहार में आंकड़ा 5 करोड़ के पार है. बिहार इकाई द्वारा 50 लाख से ज्यादा रसीदें मांगी गई है.

देखें रिपोर्ट...

राम मंदिर निर्माण अभियान के सदस्य शालिनी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग युद्ध स्तर पर हिंदुओं को जोड़ने के लिए लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं. देश का हर हिंदू इस अभियान का हिस्सा बनना चाहता है और यह सब के लिए गर्व की बात है.

बिहार में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति के प्रमुख परशुराम कुमार ने कहा कि बिहार में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की राशि एकत्रित की जा चुकी है अकेले पटना में दो करोड़ की राशि का संग्रहण हो चुका है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.