पटना: विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत सोमवार को अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन के नेतृत्व में दर्जनों पटाखे की दुकान में छापेमारी की गई. यह छापेमारी खाजेकलां थाना क्षेत्र में अवैध रुप से बिक रहे पटाखों के खिलाफ की गई. जहां 5 पटाखे की दुकान को सील कर दिया गया. साथ ही अवैध रुप से पटाखा बेचने के आरोप में 5 पटाखा व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया.
पटाखा दुकानों को किया गया सील
बता दें कि दीपावली के मौके पर जिला और अनुमंडल प्रसाशन की ओर से 110 दुकानों के पटाखा व्यवसायी को 15 दिन का अस्थाई लाइसेंस निर्गत किया गया था. लेकिन वो अस्थाई लाइसेंस का प्रयोग कर अभी तक कारोबार कर रहे थे. जिसकी सूचना प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन ने वरिय अधिकारी के आदेश पर विस्फोटक अधिनियम के तहत छापेमारी की.
सरकार के राजस्व की हो रही क्षति
गौरतलब है कि पटना सिटी में पटाखों की बड़ी मंडी है. जहां से करोड़ों रुपये का रोजगार हरेक दिन होता है. लेकिन दर्जनों दुकानों के बाबजूद एक भी दुकान के पास लाइसेंस नहीं है. जिससे सरकार की राजस्व की क्षति हो रही है. इसीलिए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत राजधानी में अवैध रुप से बिक रहे कई पटाखे की दुकानों को सील कर दिया गया.