पटना: अगमकुआं थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित पानी टंकी के पास हथियार का भय दिखाकर किसी व्यपारी से लूटपाट के लिए 5 अपराधी जमा हुए थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ खड़े हैं. अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार अपने नेतृत्व में एक टीम गठित किया और उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पांचों अपराधी को तीन देसी कट्टा और 9 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि यह सभी पेशेवर लुटेरा हैं, जो किसी व्यपारी से लूटपाट की योजना बना रहे थे. तभी मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.