पटना: बिहार में कोरोना महामारी और बाढ़ की समस्याओं के बीच गुरुवार और शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा. अलग-अलग जिलों में हादसों में 5 लोगों का मौत हो गई. वहीं, 5 गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी का इलाज जारी है.
पहली घटना पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच-28 पर तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार दंपति और 2 बच्चों को रौंद दिया. जिसमें महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की पहचान हरदिया गांव के रहने वाले मो. शकील अंसारी के रूप में की गई है.
तालाब में डूबने से मौत
दूसरी घटना पश्चिमी चंपारण जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र स्थित गोबरहिया गांव की है. जहां पशुओं के लिए चारा काटने गई एक 14 साल की एक लड़की की मौत तालाब में डूबने के कारण हो गई. बताया जाता है कि वो घास काटने के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से तालाब में जा गिरी. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजन और ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
8 साल के बच्चे का शव बरामद
तीसरी घटना बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर ओपी की है. जहां पुलिस ने एक 8 साल के बच्चे का शव तालाब से बरामद की है. मृतक बच्चे की पहचान मांझीडीह गांव के शिव नारायण यादव के बेटे कल्लू कुमार के रूप में की गई है. इस घटना को लेकर ग्रामीण हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस तालाब में डूबने से मौत हुई है या हत्या की गई है. इसकी छानबीन कर रही है.
बाइक सवार को कार चालक ने मारी टक्कर
चौथी घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां भुवालपुर गांव के पास एक बाइक सवार दंपती और एक 3 साल के बच्चे को कार ड्राइवर ने पिछे से टक्कर मार दिया. जिस कारण से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. सभी को बेहतर इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पीड़ित की पहचान जय गोविंद राम के रूप में हुई है.
सांप काटने से मौत
पांचवी घटना जहानाबाद जिले की है. जहां घोसी थाना क्षेत्र के मोसिमासराय गांव में खेत में काम करने के दौरान सांप काट लेने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामचरण यादव के रूप में की गई है. इस घटना के बादसे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.