पटनाः जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच राहत भरी खबर आई है. बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 कोरोना संक्रमित की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई.
14 दिन रहेंगे होम क्वारंटीन
अस्पताल के डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को ताली बजाकर विदाई दी. स्वस्थ हुए मरीजों ने भी हाथ जोड़कर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया. सभी को एंबुलेंस से उनके घरों तक पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार सभी को 14 दिनों होम क्वारंटीन रहना है. इस दौरान मास्क का इस्तेमाल करना है और लगातार हाथों को धोते रहना है.
8 मरीजों का चल रहा इलाज
बता दें कि अस्पातल में वर्तमान में 13 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा था. 5 मरीजों को छुट्टी देने के बाद अब 8 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टरों की देखरेख में सभी इलाज किया जा रहा है. इस आइसोलेशन वार्ड से अभी तक कुल 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.