ETV Bharat / state

मसौढी: बुधवार को 45 नए कोरोना संकमितों की पुष्टि, आंकडा हुआ 895 - masaurhi news

बिहार में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. मसौढ़ी में रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बुधवार को 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और अब तक आंकड़ा 895 हो चुका है.

masaurhi
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:12 PM IST

पटना: मसौढी, धनरूआ और पुनपुन में कोविड की जांच लगातार युद्ध स्तर पर जारी है. बुधवार को 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आंकड़ा अब 895 हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गांव-गांव में टीकाकरण अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें...CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी
मसौढ़ी अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी है. वहीं, संक्रमितों के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. लॉकडाउन होने के बाद स्थिति अब कुछ कम होने के आसार दिख रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो लॉकडाउन के बाद संक्रमण का चेन टूटेगा ऐसे में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें...दिल्ली में लॉकडाउन के कारण खाने के पड़े लाले, ऑटो रिक्शा से 5 दिनों में परिवार संग पहुंचा सुपौल

बुधवार को मसौढी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में हुए जांच की रिपोर्ट:-

मसौढी प्रखंड
आरटीपीसीआर00
एंटीजेन93
टीकाकरण151
पॉजिटिव मरीज 06
धनरूआ प्रखंड
आरटीपीसीआर52
एंटीजेन32
टीकाकरण30
पॉजिटिव28
पुनपुन प्रखंड
आरटीपीसीआर00
एंटीजेन147
टीकाकरण159
पॉजिटिव03
अनुमंडल अस्पताल
आरटीपीसीआर64
एंटीजेन45
टीकाकरण40
पॉजिटिव08

पटना: मसौढी, धनरूआ और पुनपुन में कोविड की जांच लगातार युद्ध स्तर पर जारी है. बुधवार को 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आंकड़ा अब 895 हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गांव-गांव में टीकाकरण अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें...CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी
मसौढ़ी अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी है. वहीं, संक्रमितों के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. लॉकडाउन होने के बाद स्थिति अब कुछ कम होने के आसार दिख रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो लॉकडाउन के बाद संक्रमण का चेन टूटेगा ऐसे में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें...दिल्ली में लॉकडाउन के कारण खाने के पड़े लाले, ऑटो रिक्शा से 5 दिनों में परिवार संग पहुंचा सुपौल

बुधवार को मसौढी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में हुए जांच की रिपोर्ट:-

मसौढी प्रखंड
आरटीपीसीआर00
एंटीजेन93
टीकाकरण151
पॉजिटिव मरीज 06
धनरूआ प्रखंड
आरटीपीसीआर52
एंटीजेन32
टीकाकरण30
पॉजिटिव28
पुनपुन प्रखंड
आरटीपीसीआर00
एंटीजेन147
टीकाकरण159
पॉजिटिव03
अनुमंडल अस्पताल
आरटीपीसीआर64
एंटीजेन45
टीकाकरण40
पॉजिटिव08
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.