ETV Bharat / state

बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्रदान और 380 हुए प्रत्यारोपित - परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार

परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्रदान (Eye Donation In Bihar) और 380 हुए प्रत्यारोपित किए गए हैं. वहीं देश में 2.90 लाख नेत्रदान और 1.31 लाख का प्रत्यारोपण हुआ है.

नेत्र
नेत्र
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 12:57 PM IST

पटना: राज्यसभा में सांसद सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दान दाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राजनीति के माहिर खिलाड़ी: जिन्होंने 2015 में BJP की हारी हुई बाजी को 2017 में जीत में बदल दी

बता दें कि 2016-17 से 2020-21 तक देश में 2.90 लाख नेत्रदान और 1.31 लाख का प्रत्यारोपण हुआ है. इसके साथ ही औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए हैं. इसी अवधि में पूरे देश में 290,646 दानदाताओं ने नेत्र (कार्निया) का दान (Eye Donation) किया और 131,636 का प्रत्यारोपण (Transplant) हुआ.

सर्वाधिक नेत्रदान वाला राज्यसंख्या
तमिलनाडु 47,560
गुजरात 33,716
महाराष्ट्र30,405

ये भी पढ़ें: लालू फोबिया के कारण ही सुशील मोदी ने गंवाया उपमुख्यमंत्री का पद : RJD

सर्वाधिक कार्निया प्रत्यारोपित वाला राज्यसंख्या
तमिलनाडु 19,701
गुजरात 7,654
महाराष्ट्र14,554

पूरे देश में जुलाई 2021 तक 320 नेत्र बैंक कार्यरत हैं. जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 74, गुजरात में 25 और तमिलनाडु में 20 हैं. बिहार में अब तक 4 नेत्र बैंक कार्यरत हैं.

बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर भी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्यसभा में मेरे एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दानदाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ तथा औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए.

  • राज्यसभा में मेरे एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दानदाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ तथा औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: राज्यसभा में सांसद सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दान दाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राजनीति के माहिर खिलाड़ी: जिन्होंने 2015 में BJP की हारी हुई बाजी को 2017 में जीत में बदल दी

बता दें कि 2016-17 से 2020-21 तक देश में 2.90 लाख नेत्रदान और 1.31 लाख का प्रत्यारोपण हुआ है. इसके साथ ही औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए हैं. इसी अवधि में पूरे देश में 290,646 दानदाताओं ने नेत्र (कार्निया) का दान (Eye Donation) किया और 131,636 का प्रत्यारोपण (Transplant) हुआ.

सर्वाधिक नेत्रदान वाला राज्यसंख्या
तमिलनाडु 47,560
गुजरात 33,716
महाराष्ट्र30,405

ये भी पढ़ें: लालू फोबिया के कारण ही सुशील मोदी ने गंवाया उपमुख्यमंत्री का पद : RJD

सर्वाधिक कार्निया प्रत्यारोपित वाला राज्यसंख्या
तमिलनाडु 19,701
गुजरात 7,654
महाराष्ट्र14,554

पूरे देश में जुलाई 2021 तक 320 नेत्र बैंक कार्यरत हैं. जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 74, गुजरात में 25 और तमिलनाडु में 20 हैं. बिहार में अब तक 4 नेत्र बैंक कार्यरत हैं.

बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर भी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्यसभा में मेरे एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दानदाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ तथा औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए.

  • राज्यसभा में मेरे एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि विगत 5 वर्षों 2016-17 से 2020-21 के दौरान बिहार में दानदाताओं से 424 नेत्र (कार्निया) प्राप्त हुआ तथा औसतन प्रतिवर्ष 76 की दर से 380 प्रत्यारोपित किये गए।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.