पटना: बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1,33,866 सैम्पलों की जांच हुई. जिनमें 408 पॉजिटिव मामले मिले और 192 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पटना में 163 दिन बाद 220 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में कोरोना टीका लगने के बाद 9 छात्राएं बीमार, 3 को सदर अस्पताल किया गया रेफर
बिहार में कोरोना अपडेट: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 1,33,866 सैम्पलों की जांच हुई. जिनमें 408 पॉज़िटिव मामले मिले और 192 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पटना में सबसे अधिक 1092 और भागलपुर में 167 सक्रिय मामले हैं. पटना में सबसे अधिक 220, भागलपुर में 40, सहरसा में 15 और मुजफ्फरपुर में 14 मामले मिले. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1957 हुई.
जिला प्रशासन सतर्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों जो कोविड का टीका अब तक नहीं लिये हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए एहतियात खुराक दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है. इधर, मास्क का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं.
देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोविड मामले सामने आए हैं. 15,899 लोग ठीक हुए है. वहीं, इस संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामले 1,22,335 हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश में ठीक होने की दर 98.51 प्रतिशत और डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत थी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 198.51 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, टीकाकरण और बूस्टर डोज की भी है व्यवस्था