पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. ताजा मामला पटना सदर अनुमंडल के बेऊर थाना क्षेत्र का है. यहां सिपारा इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने 400 बोतल शराब बरामद किया है.
विदेशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. बेऊर थाना के दारोगा नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिपारा के आईओसी गेट नंबर 1 से एक घर के बाहर बोर से 400 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के घर के बाहर से शराब बरामद की गई है, उसकी पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
बिहार में शराब की तस्करी का कारोबार
राजधानी पटना में शराब माफिया होली की तैयारी में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से धरल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस फिलहाल छापेमारी अभियान चला कर तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई है. बता दें कि शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी का कारोबार फल फूल रहा है.