पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धनरुआ में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. यह मारपीट सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर हुई. जहां दोनों तरफ से फायरिंग की गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल पर नियंत्रण पाना के लिए जैसे ही एक युवक को हिरासत में लिया. तभी एक पक्ष के लोग और आक्रोशित हो गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया था आयोजन: दरअसल, सोमवार को पभेड़ी मोड़ पर दीपावली को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर एक गुट विधायक के पक्ष में था तो दूसरा गुट आयोजन समिति के सदस्य श्याम गोप के पक्ष में था. कार्यक्रम शुरू होने के दौरान स्थानीय विधायक रेखा देवी मौके पर पहुंची और कार्यक्रम उद्घाटन कर लौट गईं.
पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराया: इधर इसे लेकर श्याम गोप के लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. बस इतनी सी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट के साथ फायरिंग होने लगी. इस दौरान बीच-बचाव कर रहे देवदहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार का सिर फट गया. वहीं, बाद में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजकों पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाकर कार्यक्रम को बंद करा दिया गया. साथ ही साउंड सिस्टम का पूरा सामान जब्त कर थाने ले आई. हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया.
मारपीट कर एक का सिर फोड़ दिया: लेकिन घटना के दूसरे दिन एक गुट के कल्लू यादव अपने लोगों के साथ पभेड़ी मोड़ पहुंचा और श्याम गोप के गुट के मखदुमपुर निवासी अजय यादव को उसके भाई की दुकान पर पकड़ लिया और मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद दोनों गुटों में फिर फायरिंग होने लगी और पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई. इसकी सूचना मिलने पर धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक वांक्षित आरोपी मखदुमपुर के गुड्डू कुमार को हिरासत में ले लिया.
फायरिंग करते हुए भाग निकले: उधर पुलिस के इस कारवाई से उसके गुट के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस के सामने ही फायरिंग करते हुए रोड़ेबाजी कर दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुड्डू कुमार को पुलिस गिरफ्त से जबरन छुड़ा लिया और फायरिंग करते हुए सभी वहां से भागे निकले. रोड़ेबाजी में धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार व होम गार्ड का जवान मनोज कुमार सिंह घायल हो गए. इसमें मनोज कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी मखदुमपुर के अजय यादव को भी पीएमसीएच रेफर किया गया है. फ़िलहाल मौके पर मसौढ़ी के एएसपी शुभम आर्य के पहुंच जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में है.
"फायरिंग और रोड़ेबाजी करने वालों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस पर हमला करने को लेकर आरोपितों के खिलाफ पुलिस के बयान पर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है." - राजेश कुमार, धनरुआ थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल