पंजाब/बिहार: मोहाली में सोमवार को कार और ऑटो के बीच भंयकर टक्कर हो गई. जिस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि सभी घायल बेतिया जिले के हैं. जो कि नौकरी की तलाश में मोहाली गए थे.
घायलों का इलाज जारी
बताया गया है कि सेक्टर -17 की तरफ से आ रही ओवरलोड ऑटो की तेज रफ्तार कार के साथ टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ऑटो को घसीटते हुए दूर तक ले गई. दरअसल, ऑटो में 11 लोग सवार थे. जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी 7 घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
2 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
बता दें कि ऑटो में सवार सभी लोग बिहार के निवासी थे. जो कि नौकरी की तलाश में बिहार से बस में चंडीगढ़ के 17 सेक्टर गए थे. ड्राइवर शिमला का था और मोगा की तरफ जा रहा था. घायलों ने बताया कि हम सभी लोग ऑटो से सतारा से आ रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक्सीडेंट होने के 2 घंटे बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही ऑटो के ओवरलोड होने के बारे में भी जांच की जा रही है.