पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड को बिहार सरकार ने नगर परिषद बना दिया गया है. बिहटा प्रखंड के 26 पंचायतों में से चार पंचायतों अमहारा, बिहटा ,श्रीरामपुर और राघोपुर पंचायत को मिलाकर बिहटा नगर परिषद बना दिया गया है.
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
बिहटा प्रखंड के चार पंचायतों को नगर परिषद में शामिल होने के बाद स्थानीय व्यवसाई संघ और स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. जिसको लेकर बिहटा में व्यवसाई संघ के लोगों ने बैठक की. इस दौरान एक दूसरे को अबीर लगा कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में बिहटा में बैठक हुई. बैठक में सभी लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और सरकार को धन्यवाद भी दिया.
"नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बिहटा को नया रूप देने का काम कर रही है. मैं राज्य की एनडीए सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दियाअब बिहटा प्रखंड के 4 पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने के बाद इसका विकास भी तेजी से होगा. हम सभी लोग काफी खुश हैं और सरकार के इस फैसले को हम लोग स्वागत करते हैं". -अजय कुमार पिंटू, सदस्य व्यवसाई संघ
"काफी दिनों से हम सभी लोगों की मांग थी कि बिहटा को नगर परिषद में शामिल करें और विकास हो. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मांग को भी पूरा किया. हम सभी लोग काफी खुश हैं कि अब बिहटा का विकास की ओर आगे बढ़ेगा". - सुरेश गुप्ता, स्थानीय
बिहटा में हो रहा विकास
गौरतलब हो कि कल पटना में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में जिला राज्य पंचायत कार्यालय के तरफ स जारी नए नगर पंचायत एवं नगर परिषद में पंचायत एवं गांव को शामिल किया गया. जिस पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद पटना जिले के बिहटा प्रखंड के चार पंचायत को नगर परिषद बनाया गया. जिसमे अम्हारा, बिहटा ,श्रीरामपुर और राघोपुर पंचायत शामिल है.
आपको बता दें कि बिहटा में आईआईटी कैम्प्स, एनआईटी, एफडीआई जैसे सरकारी और गैर सरकारी नामी संस्था भी बन चुके हैं. राज्य सरकार बिहटा को आईटी पार्क हब के रूप में भी विकसित कर रही है. बिहटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण भी शुरू है.