ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! होली के मौके पर नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल ने होली के चलते बिहार के लिए दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत करने जा रही है. इन सभी ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. वहीं, भारतीय रेल ने पूर्व चालति स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ा दिया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 4:53 PM IST

पटना: होली पर्व को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया, बरौनी और जोगबनी तक चलायी जाएंगी. हालांकि, इन सभी स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे. वहीं, इनमें सवार सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा.

इस दिन चलेंगी ये ट्रेने

  • 04040 नई दिल्ली-बरौनी 19,23,26,30 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 19:25 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वही वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बनकर 20,24,27,31 मार्च को बरौनी से 19:30 मिनट पर बरौनी से रवाना होगी जो अगले दिन 16:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर चलाई जाएगी.
  • 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 23:10 बजे खुलकर अगले दिन 15:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 04411 बनकर गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चलाई जाएगी. जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 शयनयान श्रेणी के 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाए गए हैं.
  • 04046 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 14:55 बजे खुलकर अगले दिन 9:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04045 बनकर पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 22, 24, 27 और 29 मार्च को पटना से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाई जाएगी. इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3 कोच लगाए गए हैं.
  • 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8:10 बजे खुल कर अगले दिन सुबह 7:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी 04035 में बनकर जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 31 मार्च को जोगबनी से 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 20:47 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगूसराय चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 शयनयान श्रेणी के 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने लॉन्च किया एक खास ऐप, किसान और व्यापारियों को मिलेगा लाभ

वहीं, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का दिन समय ठहराव पूर्ववर्त रहेगा. इसे स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

  • पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 01033 के संचालन अवधि का विस्तार 7 अप्रैल से 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 01034 के संचालन अवधि का विस्तार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक किया गया है.
  • काठगोदाम-हावड़ा डेली स्पेशल 03020 के संचालन अवधि का विस्तार 2 जुलाई 2021 तक किया गया है. वहीं, हावड़ा-काठगोदाम 03019 के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05048 गोरखपुर कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक रविवार सोमवार मंगलवार एवं शुक्रवार चलाई जा रही है.
  • हावड़ा-रक्सौल 03021 डेली स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं रक्सौल-हावड़ा 03022 स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक कर दिया गया है.
  • सियालदह- जयनगर 03185 डेली स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून 2021 तक किया गया है. वहीं, जयनगर-सियालदह 03186 के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • कोलकाता-गोरखपुर 05049 स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं, गोरखपुर-कोलकाता 05052 सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 24 जून तक किया गया है. कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 0 5051 कोलकाता गोरखपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 25 जून तक किया गया.
  • गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक विशेष गाड़ी का विस्तार करते हुए 30 जून तक किया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार 27 पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. वहीं, शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मू तवी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है. वहीं, जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मू तवी-भागलपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून सप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. देहरादून से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर सप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 26 जून तक किया गया है.
  • हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 25 जून तक किया गया है. वहीं, बाड़मेर से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और शनिवार को चलने वाले 02331 हावड़ा-जम्मू तवी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. जम्मू तवी से प्रत्येक गुरुवार रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मू तवी-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल भुवनेश्वर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 2 जुलाई तक किया गया है.
  • संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. मंडुआडीह से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312मंडुआडीह-संबलपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • पुरी से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पूरी-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. वहीं, पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 0 8450 पटना-पूरी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • पुरी से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 08419 पूरी जयनगर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 24 जून तक किया गया है. वहीं, जयनगर से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 26 जून तक किया गया है.
  • कटिहार से प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं, पटना से प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • टाटा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार शुक्रवार को सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 08181 टाटा छपरा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है जबकि, छपरा से प्रत्येक बुधवार गुरुवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 08182 छपरा टाटा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक कर दिया गया है.
  • टाटा से प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा दानापुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 08184 दानापुर टाटा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • इस्लामपुर से प्रतिदिन चलने वाली 08623 इस्लामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 3 जुलाई तक किया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08624 इस्लामपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.

पटना: होली पर्व को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया, बरौनी और जोगबनी तक चलायी जाएंगी. हालांकि, इन सभी स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे. वहीं, इनमें सवार सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा.

इस दिन चलेंगी ये ट्रेने

  • 04040 नई दिल्ली-बरौनी 19,23,26,30 मार्च को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 19:25 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वही वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बनकर 20,24,27,31 मार्च को बरौनी से 19:30 मिनट पर बरौनी से रवाना होगी जो अगले दिन 16:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर चलाई जाएगी.
  • 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 23:10 बजे खुलकर अगले दिन 15:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 04411 बनकर गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चलाई जाएगी. जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 शयनयान श्रेणी के 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाए गए हैं.
  • 04046 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 14:55 बजे खुलकर अगले दिन 9:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04045 बनकर पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 22, 24, 27 और 29 मार्च को पटना से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाई जाएगी. इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3 कोच लगाए गए हैं.
  • 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8:10 बजे खुल कर अगले दिन सुबह 7:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी 04035 में बनकर जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 31 मार्च को जोगबनी से 20:30 बजे खुल कर अगले दिन 20:47 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगूसराय चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 शयनयान श्रेणी के 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने लॉन्च किया एक खास ऐप, किसान और व्यापारियों को मिलेगा लाभ

वहीं, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का दिन समय ठहराव पूर्ववर्त रहेगा. इसे स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

  • पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 01033 के संचालन अवधि का विस्तार 7 अप्रैल से 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 01034 के संचालन अवधि का विस्तार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक किया गया है.
  • काठगोदाम-हावड़ा डेली स्पेशल 03020 के संचालन अवधि का विस्तार 2 जुलाई 2021 तक किया गया है. वहीं, हावड़ा-काठगोदाम 03019 के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05048 गोरखपुर कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक रविवार सोमवार मंगलवार एवं शुक्रवार चलाई जा रही है.
  • हावड़ा-रक्सौल 03021 डेली स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं रक्सौल-हावड़ा 03022 स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक कर दिया गया है.
  • सियालदह- जयनगर 03185 डेली स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून 2021 तक किया गया है. वहीं, जयनगर-सियालदह 03186 के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • कोलकाता-गोरखपुर 05049 स्पेशल के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं, गोरखपुर-कोलकाता 05052 सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 24 जून तक किया गया है. कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 0 5051 कोलकाता गोरखपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 25 जून तक किया गया.
  • गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक विशेष गाड़ी का विस्तार करते हुए 30 जून तक किया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार 27 पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. वहीं, शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मू तवी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है. वहीं, जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मू तवी-भागलपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून सप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. देहरादून से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर सप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 26 जून तक किया गया है.
  • हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 25 जून तक किया गया है. वहीं, बाड़मेर से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और शनिवार को चलने वाले 02331 हावड़ा-जम्मू तवी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. जम्मू तवी से प्रत्येक गुरुवार रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मू तवी-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल भुवनेश्वर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 2 जुलाई तक किया गया है.
  • संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. मंडुआडीह से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312मंडुआडीह-संबलपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है.
  • पुरी से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पूरी-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है. वहीं, पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 0 8450 पटना-पूरी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • पुरी से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 08419 पूरी जयनगर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 24 जून तक किया गया है. वहीं, जयनगर से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 26 जून तक किया गया है.
  • कटिहार से प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है. वहीं, पटना से प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • टाटा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार शुक्रवार को सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 08181 टाटा छपरा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जून तक किया गया है जबकि, छपरा से प्रत्येक बुधवार गुरुवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 08182 छपरा टाटा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक कर दिया गया है.
  • टाटा से प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा दानापुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 08184 दानापुर टाटा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
  • पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है.
  • इस्लामपुर से प्रतिदिन चलने वाली 08623 इस्लामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 3 जुलाई तक किया गया है. वहीं, हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08624 इस्लामपुर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.