ETV Bharat / state

पटना में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े व्यवसायी से लूटे 4 लाख 36 हजार

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:51 PM IST

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके से लूट की घटना सामने आयी है. जहां अपराधियों ने व्यवसायी से दिनदहाड़े 4 लाख 36 रुपये लूट लिये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

पटनाः बिहार की एनडीए गठबंधन की नीतीश सरकार को जदयू और भाजपा के नेता सुशासन की सरकार होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना समेत प्रदेश में लगातार लूट और मर्डर (Robbery and Murder) जैसे जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass Police Station Area) के कर्मलीचक इलाके का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यवसायी से दिनदहाड़े 4.36 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट

जानकारी के अनुसार व्यवसायी नितेश कुमार पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. वह अपने साथ झोला लिये थे जिसमें चार लाख 36 रुपये रखे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उससे रुपये लूटकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना बन रही अपराध की राजधानी! 15 अगस्त तक हुईं 16 हत्याएं

पीड़ित के आवेदन पर बाईपास थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले कुछ नहीं बोल रही है. पीड़ित व्यवसायी पुलिस से लूटे हुए रुपये को बरामद करने की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका

ये भी पढ़ें- सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

पटनाः बिहार की एनडीए गठबंधन की नीतीश सरकार को जदयू और भाजपा के नेता सुशासन की सरकार होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना समेत प्रदेश में लगातार लूट और मर्डर (Robbery and Murder) जैसे जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass Police Station Area) के कर्मलीचक इलाके का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यवसायी से दिनदहाड़े 4.36 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट

जानकारी के अनुसार व्यवसायी नितेश कुमार पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में स्थित बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. वह अपने साथ झोला लिये थे जिसमें चार लाख 36 रुपये रखे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उससे रुपये लूटकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना बन रही अपराध की राजधानी! 15 अगस्त तक हुईं 16 हत्याएं

पीड़ित के आवेदन पर बाईपास थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले कुछ नहीं बोल रही है. पीड़ित व्यवसायी पुलिस से लूटे हुए रुपये को बरामद करने की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका

ये भी पढ़ें- सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.