पटना: महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में महिला की बच्चेदानी से 4 किलो का बेनाइन ट्यूमर निकाला गया. पटना जिले के पंडारक की रहने वाली 40 साल की महिला को माहवारी के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या थी. इससे हीमोग्लोबिन स्तर घटकर 5 हो गया था. विभिन्न जगहों पर इलाज कराने के बाद महिला महावीर आरोग्य संस्थान में इलाज के लिए पहुंची. जहां महिला के अल्ट्रासाउंड जांच में बच्चेदानी में गांठ पाया गया. इसके बाद सर्जरी की गयी.
इसे भी पढ़ेंः Muscular Dystrophy से पीड़ित बच्चों के अभिभावकों की तेजस्वी से गुहार, 'करोड़ों की दवाई नहीं मिली तो मर जाएंगे.. बचा लीजिए'
कैसे हुई सर्जरी: महावीर आरोग्य संस्थान की स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू मिश्रा ने बताया कि महिला की बच्चेदानी का गांठ लगभग 32 सप्ताह के गर्भ जैसा था. 13 सेंटीमीटर व्यास का गोलाकार गांठ आंत से चिपका हुआ था. मरीज का ब्लड ग्रुप निगेटिव होने से ऑपरेशन में सावधानी की अधिक आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में महावीर आरोग्य संस्थान के डाॅक्टरों की टीम ने लगभग दो घंटे की जटिल सर्जरी द्वारा गांठ समेत बच्चेदानी को निकालकर महिला को गंभीर समस्या से निजात दिलाई है.
'ऑपरेशन के दौरान न्यूनतम रक्तस्राव हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया. इसके कारण मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत नहीं हुई. ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है और मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.'- डॉ खुशबू मिश्रा, स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ
क्या होता है बिनाइन ट्यूमरः बिनाइन कैंसर रहित ट्यूमर होता है. यह उन कोशिकाओं का समूह होता है जिनका कोशिका विभाजन और ग्रोथ पैटर्न अनियमित हो जाता है. इससे कोशिकाओं की एक गांठ बन जाती है. इस गांठ में कैंसर के कोई गुण नहीं होते हैं. ये ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ते हैं. आस-पास के उत्तकों तथा दूसरे अंगों में वृद्धि नहीं करते हैं.