पटनाः राजधानी के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव में सड़क हादसे में एक युवक जख्मी हो गया और चार मवेशियों की मौत हो गई. जिससे नाराज लोग सड़क पर उतर आए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. इसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
सड़क हादसा में एक युवक जख्मी
बताया जाता है कि मेकरा गांव में पिकअप वैन ने एक युवक को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया और चालक ने अपना संतुलन खो देने के बाद चार मवेशियों को रौंद दिया. जिससे आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आएं और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. साथ ही ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, घायल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मवेशियों की मौत से भड़के लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद इलाके में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है.