पटना (बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या मामले में 33 महीने से फरार तीन अपारधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें मो. निजाम, नजमा खातून और शबनम परवीन शामिल हैं. तीनों आरोपियों को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सदाकत आश्रम के पास से गिरफ्तार किया गया.
हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी
वहीं, बिहटा थाना पुलिस ने हत्या के एक अन्य मामले में बभनलई निवासी महेश सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. दरअसल, कुछ दिन पहले बभनलई में जमीन विवाद में पक्षों में झड़प हो गई थी. जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी इलाज के दैरान मौत हो गई थी. मृतक बबलू कुमार ने गांव के ही महेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP
बिहटा थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपी पिछले 33 माह से फरार चल रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी छापेमारी के दौरान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सदाकत आश्रम के पास से हुई है. वहीं, कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बभनलई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल चारों को जेल भेज दिया गया है.