पटना: राजधानी पटना में 24 घंटे में कोरोना के कुल 393 नए मामले मिले हैं. वहीं, प्रदेशभर से कोरोना के 2 हजार 464 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 62 हजार 031 पहुंच गई है.
राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और कटिहार से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में कोरोना के 197 और कटिहार से 120 नए मामले मिले हैं.
कोरोना से मौतें
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 14 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 336 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नालंदा और पटना में कोरोना से 4-4, मुंगेर और गया में 2, लखीसराय वैशाली और समस्तीपुर से एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है.
-
DGP गुप्तेश्वर पांडे का आरोप- महाराष्ट्र DGP और गृह सचिव नहीं कर रहे बिहार के अधिकारियों से बातhttps://t.co/pYHRZLWMiz
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">DGP गुप्तेश्वर पांडे का आरोप- महाराष्ट्र DGP और गृह सचिव नहीं कर रहे बिहार के अधिकारियों से बातhttps://t.co/pYHRZLWMiz
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 4, 2020DGP गुप्तेश्वर पांडे का आरोप- महाराष्ट्र DGP और गृह सचिव नहीं कर रहे बिहार के अधिकारियों से बातhttps://t.co/pYHRZLWMiz
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 4, 2020
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज
- 24 घंटे में कुल 36 हजार 524 टेस्ट ट्यूब सैंपल की जांच हुई है.
- कुल 38 हजार 508 मरीज ठीक हो चुके हैं.
- एक्टिव केस की संख्या 20 हजार 722 है.
- बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.65 है.
- वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो पटना में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है.
- बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू है.
- जिन जगहों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है.