ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, गुमला में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया पुल - 13 सीटों पर मतदान

झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. पहले चरण में 13 सीटों पर 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि झारखंड में 5 चरण में चुनाव होना है.

election
election
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 9:30 AM IST

पटना/रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान जारी है. लेकिन इसी बीच खबर है कि नक्सलियों ने वोटिंग में व्यवधान डालने के लिए गुमला में विस्फोट कर एक पुल उड़ा दिया है. पहले चरण में 189 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

विधानसभा चतरा गुमला विशुनपुर लोहरदगा मनिका लातेहार पांकी डालटनगंज विश्रामपुर छतरपुर हुसैनाबाद गढ़वा भवनाथपुर
प्रत्याशी 09 12 12 11 10 11 15 15 19 12 19 16 28
  • आज 189 प्रत्याशियों के लिए पड़ेंगे वोट
  • 189 प्रत्याशियों में 15 महिला उम्मीदवार
  • सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा मतदान
  • 23 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम
  • 13 सीटों पर कुल मतदाता: 37,83,055
  • पुरुष मतदाता: 19,81,694
  • महिला मतदाता: 18,01,356
  • थर्ड जेंडर मतदाता: 05
  • युवा मतदाता: 1,05,822
  • मतदान केंद्र: 3906

चतरा विधानसभा सीट
चतरा विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,72,433 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,090 और महिला मतदाता 1,77,341 है. इस सीट पर इस बार कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी के जनार्दन पासवान और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता के बीच कांटे की टक्कर है. चतरा सीट पर 2005 में बीजेपी, 2009 में आरजेडी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

चतरा विधानसभा सीट

गुमला विधानसभा सीट

गुमला विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,19,874 है. इसमें पुरुष 1,10,707 और महिला 1,09,167 मतदाता हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से मिशिर कुजूर और भूषण तिर्की के बीच कड़ा मुकाबला है. गुमला सीट पर 2005 में जेएमएम, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

गुमला विधानसभा सीट

विशुनपुर विधानसभा सीट
विशुनपुर विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,34,401 है. जिनमें 1,19,332 पुरुष और 1,15,067 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर इस बार 12 उम्मीदवारों ने दावा ठोका है. जिसमें बीजेपी के अशोक उरांव और जेएमएम चमरा लिंडा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 2005 में बीजेपी, 2009 एनसीपी और 2014 में जेएमएम का इस सीट पर कब्जा रहा.

विशुनपुर विधानसभा सीट

लोहरदगा विधानसभा सीट
लोहरदगा विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर कुल वोटर 2,44,381 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,23,658 और महिला मतदाता 1,20,723 हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट पर 11 प्रत्यासी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के सुखदेव भगत, आजसू की नीरू शांति भगत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बीच कड़ा मुकाबला है. लोहरदगा में 2005 में कांग्रेस, 2009 आजसू और 2014 में आजसू का कब्जा रहा.

लोहरदगा विधानसभा सीट

मनिका विधानसभा सीट
मनिका विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,37,489 है. जिनमें 1,21,215 पुरुष और 1,16,274 महिला मतदाता हैं. मनिका सीट से 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रघुपाल सिंह और कांग्रेस के रामचंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

मनिका विधानसभा सीट

लातेहार विधानसभा सीट
लातेहार विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,69,478 है, जिनमें 1,38,914 पुरुष और 1,30,564 महिला मदताता हैं. लातेहार सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रकाश राम और जेएमएम के बैद्यनाथ राम के बीच कड़ा मुकाबला है. लातेहार में 2005 आरजेडी, 2009 बीजेपी और 2014 जेवीएम का कब्जा रहा.

लातेहार विधानसभा सीट

पांकी विधानसभा सीट
पांकी विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,66,406 हैं. इनमें 1,40,984 पुरुष और 1,25,421 महिला मतदाता हैं. पांकी सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने दाव ठोका है. इस सीट पर बीजेपी के शशि भूषण मेहता और कांग्रेस के देवेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में निर्दलीय और 2014 में कांग्रेस के खाते में गई ये सीट.

पांकी विधानसभा सीट

डालटनगंज विधानसभा सीट
डालटनगंज विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 3,45,817 हैं. जिनमें 1,81,720 पुरुष और 1,64,097 महिला मतदाता हैं. इस सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. डालटनगंज में बीजेपी के आलोक चौरसिया और कांग्रेस केएन त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला है. ये सीट 2005 में जेडीयू, 2009 में कांग्रेस और 2014 जेवीएम के खाते में गई.

डालटनगंज विधानसभा सीट

विश्रामपुर विधानसभा सीट
विश्रामपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,08,622 है. इनमें 1,66,473 पुरुष और 1,42,149 महिला वोटर हैं. कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी और कांग्रेस चंद्रशेखर दुबे के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

विश्रामपुर विधानसभा सीट

छतरपुर विधानसभा सीट
छतरपुर विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,63,302 वोटर हैं. इनमें 1,38,675 पुरुष और 1,24,627 महिला मतदाता हैं. कुल 12 प्रत्याशी इस बार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी पुष्पा देवी और आजसू के राधाकृष्ण किशोर के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में जेडीयू, 2009 जेडीयू और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

छतरपुर विधानसभा सीट

हुसैनाबाद विधानसभा सीट
हुसैनाबाद विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,77,421 है. इनमें 1,49,750 पुरुष और 1,27,671 महिला वोटर हैं. हुसैनाबाद से 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर आजसू के कुशवाहा शिवपूजन मेहता और आरजेडी संजय सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एनसीपी, 2009 आरजेडी और 2014 में बीएसपी का कब्जा रहा.

हुसैनाबाद विधानसभा सीट

गढ़वा विधानसभा सीट
गढ़वा विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,65,427 है. इनमें 1,93,184 पुरुष और 1,72,243 महिला मतदाता हैं. गढ़वा में इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी और जेएमएम के मिथिलेश कुमार के बीच टक्कर माना जा रहा है. 2005 में आरजेडी, 2009 जेवीएम और 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.

गढ़वा विधानसभा सीट

भवनाथपुर विधानसभा सीट
भवनाथपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,78,004 है. जिनमें 2,01,992 पुरुष और 1,76,012 महिला वोटर हैं. भवनाथपुर से 28 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप शाही और कांग्रेस केपी यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एआईएफबी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में एनएसएम का इस सीट पर कब्जा रहा.

भवनाथपुर विधानसभा सीट

पटना/रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान जारी है. लेकिन इसी बीच खबर है कि नक्सलियों ने वोटिंग में व्यवधान डालने के लिए गुमला में विस्फोट कर एक पुल उड़ा दिया है. पहले चरण में 189 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

विधानसभा चतरा गुमला विशुनपुर लोहरदगा मनिका लातेहार पांकी डालटनगंज विश्रामपुर छतरपुर हुसैनाबाद गढ़वा भवनाथपुर
प्रत्याशी 09 12 12 11 10 11 15 15 19 12 19 16 28
  • आज 189 प्रत्याशियों के लिए पड़ेंगे वोट
  • 189 प्रत्याशियों में 15 महिला उम्मीदवार
  • सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा मतदान
  • 23 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम
  • 13 सीटों पर कुल मतदाता: 37,83,055
  • पुरुष मतदाता: 19,81,694
  • महिला मतदाता: 18,01,356
  • थर्ड जेंडर मतदाता: 05
  • युवा मतदाता: 1,05,822
  • मतदान केंद्र: 3906

चतरा विधानसभा सीट
चतरा विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,72,433 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,090 और महिला मतदाता 1,77,341 है. इस सीट पर इस बार कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी के जनार्दन पासवान और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता के बीच कांटे की टक्कर है. चतरा सीट पर 2005 में बीजेपी, 2009 में आरजेडी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

चतरा विधानसभा सीट

गुमला विधानसभा सीट

गुमला विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,19,874 है. इसमें पुरुष 1,10,707 और महिला 1,09,167 मतदाता हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से मिशिर कुजूर और भूषण तिर्की के बीच कड़ा मुकाबला है. गुमला सीट पर 2005 में जेएमएम, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

गुमला विधानसभा सीट

विशुनपुर विधानसभा सीट
विशुनपुर विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,34,401 है. जिनमें 1,19,332 पुरुष और 1,15,067 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर इस बार 12 उम्मीदवारों ने दावा ठोका है. जिसमें बीजेपी के अशोक उरांव और जेएमएम चमरा लिंडा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 2005 में बीजेपी, 2009 एनसीपी और 2014 में जेएमएम का इस सीट पर कब्जा रहा.

विशुनपुर विधानसभा सीट

लोहरदगा विधानसभा सीट
लोहरदगा विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर कुल वोटर 2,44,381 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,23,658 और महिला मतदाता 1,20,723 हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट पर 11 प्रत्यासी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के सुखदेव भगत, आजसू की नीरू शांति भगत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बीच कड़ा मुकाबला है. लोहरदगा में 2005 में कांग्रेस, 2009 आजसू और 2014 में आजसू का कब्जा रहा.

लोहरदगा विधानसभा सीट

मनिका विधानसभा सीट
मनिका विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,37,489 है. जिनमें 1,21,215 पुरुष और 1,16,274 महिला मतदाता हैं. मनिका सीट से 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रघुपाल सिंह और कांग्रेस के रामचंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

मनिका विधानसभा सीट

लातेहार विधानसभा सीट
लातेहार विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,69,478 है, जिनमें 1,38,914 पुरुष और 1,30,564 महिला मदताता हैं. लातेहार सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रकाश राम और जेएमएम के बैद्यनाथ राम के बीच कड़ा मुकाबला है. लातेहार में 2005 आरजेडी, 2009 बीजेपी और 2014 जेवीएम का कब्जा रहा.

लातेहार विधानसभा सीट

पांकी विधानसभा सीट
पांकी विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,66,406 हैं. इनमें 1,40,984 पुरुष और 1,25,421 महिला मतदाता हैं. पांकी सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने दाव ठोका है. इस सीट पर बीजेपी के शशि भूषण मेहता और कांग्रेस के देवेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में निर्दलीय और 2014 में कांग्रेस के खाते में गई ये सीट.

पांकी विधानसभा सीट

डालटनगंज विधानसभा सीट
डालटनगंज विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 3,45,817 हैं. जिनमें 1,81,720 पुरुष और 1,64,097 महिला मतदाता हैं. इस सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. डालटनगंज में बीजेपी के आलोक चौरसिया और कांग्रेस केएन त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला है. ये सीट 2005 में जेडीयू, 2009 में कांग्रेस और 2014 जेवीएम के खाते में गई.

डालटनगंज विधानसभा सीट

विश्रामपुर विधानसभा सीट
विश्रामपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,08,622 है. इनमें 1,66,473 पुरुष और 1,42,149 महिला वोटर हैं. कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी और कांग्रेस चंद्रशेखर दुबे के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

विश्रामपुर विधानसभा सीट

छतरपुर विधानसभा सीट
छतरपुर विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,63,302 वोटर हैं. इनमें 1,38,675 पुरुष और 1,24,627 महिला मतदाता हैं. कुल 12 प्रत्याशी इस बार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी पुष्पा देवी और आजसू के राधाकृष्ण किशोर के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में जेडीयू, 2009 जेडीयू और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

छतरपुर विधानसभा सीट

हुसैनाबाद विधानसभा सीट
हुसैनाबाद विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,77,421 है. इनमें 1,49,750 पुरुष और 1,27,671 महिला वोटर हैं. हुसैनाबाद से 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर आजसू के कुशवाहा शिवपूजन मेहता और आरजेडी संजय सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एनसीपी, 2009 आरजेडी और 2014 में बीएसपी का कब्जा रहा.

हुसैनाबाद विधानसभा सीट

गढ़वा विधानसभा सीट
गढ़वा विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,65,427 है. इनमें 1,93,184 पुरुष और 1,72,243 महिला मतदाता हैं. गढ़वा में इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी और जेएमएम के मिथिलेश कुमार के बीच टक्कर माना जा रहा है. 2005 में आरजेडी, 2009 जेवीएम और 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.

गढ़वा विधानसभा सीट

भवनाथपुर विधानसभा सीट
भवनाथपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,78,004 है. जिनमें 2,01,992 पुरुष और 1,76,012 महिला वोटर हैं. भवनाथपुर से 28 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप शाही और कांग्रेस केपी यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एआईएफबी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में एनएसएम का इस सीट पर कब्जा रहा.

भवनाथपुर विधानसभा सीट
Intro:Body:



झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 13 सीट, 3906 मतदान केंद्र, 189 प्रत्याशी, लगभग 38 लाख मतदाता  

झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 189 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे लगभग 38 लाख मतदाता

38 lakh voters will decide the fate of 189 candidates in first phase of election

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को होगा. पहले चरण में 189 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. 



30 तारीख को 189 प्रत्याशियों के लिए पड़ेंगे वोट

189 प्रत्याशियों में 15 महिला उम्मीदवार

सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा मतदान

23 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम

13 सीटों पर कुल मतदाता: 37,83,055

पुरुष मतदाता: 19,81,694

महिला मतदाता: 18,01,356

थर्ड जेंडर मतदाता: 05

युवा मतदाता: 1,05,822

मतदान केंद्र: 3906



चतरा विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,72,433 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,090 और महिला मतदाता 1,77,341 है. इस सीट पर इस बार कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी के जनार्दन पासवान और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता के बीच कांटे की टक्कर है. चतरा सीट पर 2005 में बीजेपी, 2009 में आरजेडी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

गुमला विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,19,874 है. इसमें पुरुष 1,10,707 और महिला 1,09,167 मतदाता हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से मिशिर कुजूर और भूषण तिर्की के बीच कड़ा मुकाबला है. गुमला सीट पर 2005 में जेएमएम, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का कब्जा रहा.

विशुनपुर विधानसभा एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,34,401 है. जिनमें 1,19,332 पुरुष और 1,15,067 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर इस बार 12 उम्मीदवारों ने दावा ठोका है. जिसमें बीजेपी के अशोक उरांव और जेएमएम चमरा लिंडा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 2005 में बीजेपी, 2009 एनसीपी और 2014 में जेएमएम का इस सीट पर कब्जा रहा. 

लोहरदगा विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर कुल वोटर 2,44,381 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,23,658 और महिला मतदाता 1,20,723 हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट पर 11 प्रत्यासी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के सुखदेव भगत, आजसू की नीरू शांति भगत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बीच कड़ा मुकाबला है. लोहरदगा में 2005 में कांग्रेस, 2009 आजसू और 2014 में आजसू का कब्जा रहा. 

मनिका विधानसभा एसटी सीट है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,37,489 है. जिनमें 1,21,215 पुरुष और 1,16,274 महिला मतदाता हैं. मनिका सीट से 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रघुपाल सिंह और कांग्रेस के रामचंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में बीजेपी और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

लातेहार विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,69,478 है, जिनमें 1,38,914 पुरुष और 1,30,564 महिला मदताता हैं. लातेहार सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रकाश राम और जेएमएम के बैद्यनाथ राम के बीच कड़ा मुकाबला है. लातेहार में 2005 आरजेडी, 2009 बीजेपी और 2014 जेवीएम का कब्जा रहा.

पांकी विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,66,406 हैं. इनमें 1,40,984 पुरुष और 1,25,421 महिला मतदाता हैं. पांकी सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने दाव ठोका है. इस सीट पर बीजेपी के शशि भूषण मेहता और कांग्रेस के देवेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में निर्दलीय और 2014 में कांग्रेस के खाते में गई ये सीट.

डालटनगंज विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 3,45,817 हैं. जिनमें 1,81,720 पुरुष और 1,64,097 महिला मतदाता हैं. इस सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. डालटनगंज में बीजेपी के आलोक चौरसिया और कांग्रेस केएन त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला है. ये सीट 2005 में जेडीयू, 2009 में कांग्रेस और 2014 जेवीएम के खाते में गई.

विश्रामपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,08,622 है. इनमें 1,66,473 पुरुष और 1,42,149 महिला वोटर हैं. कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी और कांग्रेस चंद्रशेखर दुबे के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा.

छतरपुर विधानसभा एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,63,302 वोटर हैं. इनमें 1,38,675 पुरुष और 1,24,627 महिला मतदाता हैं. कुल 12 प्रत्याशी इस बार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी पुष्पा देवी और आजसू के राधाकृष्ण किशोर के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में जेडीयू, 2009 जेडीयू और 2014 में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा. 

हुसैनाबाद विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,77,421 है. इनमें 1,49,750 पुरुष और 1,27,671 महिला वोटर हैं. हुसैनाबाद से 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर आजसू के कुशवाहा शिवपूजन मेहता और आरजेडी संजय सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एनसीपी, 2009 आरजेडी और 2014 में बीएसपी का कब्जा रहा.

गढ़वा विधानसभा जेनरल सीट है. इस विधानसभा में वोटरों की संख्या 3,65,427 है. इनमें 1,93,184 पुरुष और 1,72,243 महिला मतदाता हैं. गढ़वा में इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी और जेएमएम के मिथिलेश कुमार के बीच टक्कर माना जा रहा है. 2005 में आरजेडी, 2009 जेवीएम और 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.

भवनाथपुर विधानसभा जेनरल सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,78,004 है. जिनमें 2,01,992 पुरुष और 1,76,012 महिला वोटर हैं. भवनाथपुर से 28 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप शाही और कांग्रेस केपी यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में एआईएफबी, 2009 में कांग्रेस और 2014 में एनएसएम का इस सीट पर कब्जा रहा.





 


Conclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.