पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि से लेकर अब तक लगातार कार्रवाई की जा रही है. लाइट और झंडा इत्यादि के प्रयोग में 86, लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन में 26, अवैध बैठक को लेकर 120, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के संबंध में 9 और अन्य विभिन्न प्रकार के 127 मामले सहित कुल 368 मामले दर्ज किए गए हैं.
आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई शुरू करते हुए अब तक सरकारी संपत्ति से 10484 और निजी संपत्ति से 2883 बैनर पोस्टर इत्यादि हटाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से विधि-व्यवस्था निर्वाचन के पूर्व निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में अब तक 1265 अवैध शस्त्र की जब्ती हुई है. 65360 शस्त्र लाइसेंस सत्यापित किए गए हैं.
पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई
इसके साथ 23056 शस्त्र जमा किए गए और 2898 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया गया है. शरारती एवम दबंग तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत करवाई की जा रही है. अब तक ऐसे 25879 वादों में कुल 328148 व्यक्तियों को बंधप्रतित्र किया गया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 1665 चेकपोस्ट लगाए गए हैं. 927 SST कार्यरत हैं. 6 महीने से ज्यादा लंबित वारंटों में से 25893 का एग्जीक्यूटिव किया गया है और 6 महीने से कम लंबित वारंटों में से एक 30189 का एक्टिवेशन किया गया है.
तस्करी पर पुलिस की नजर
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 4343 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है. 1071457 लीटर शराब की जब्ती हुई है. वाहन चेकिंग अभियान के तहत 18925858373 की वसूली की गई है. SST/FST सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 19.77 करोड़ नकद, 8816757 नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 2084.36 किलोग्राम गांजा, 107.495 किलोग्राम चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम द्रव्य, 1.8 किलोग्राम अफीम, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 40 पैकेट में 40 लीटर स्प्रिट सहित कई अन्य चीजें जब्त की गई है.
चुनाव को लेकर खास तैयारी
बता दें कि स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों के तहत राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में स्टेट कॉल सेंटर कार्यरत हैं जो प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहता है. इसके लिए आम मतदाता1800-345-1950 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. अपनी समस्याओं और प्रश्नों का समाधान यहां से प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार विशेष हेलीकॉप्टर से पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा लगातार सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती की जा रही है. अब तक लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सारण, भोजपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, नवगछिया और बांका के क्षेत्रों में सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गस्ती की गई है. मंगलवार को कैमूर, रोहतास के क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती की जा रही है.