पटना: पटनासिटी (Cyber Crime in Patna ) में इन दिनों साइबर अपराधियों की नजर लोगों की गाढ़ी कमाई पर है. हर रोज अपराधी किसी न किसी की गाढ़ी कमाई पर सेंध मारते हैं. फतुहा थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर निवासी मनोज कुमार के अकाउंट से 34 हजार रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित के मुताबिक उनकी ओर से कोई भी चूक नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :Aurangabad News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करते दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
साइबर टीम को नहीं मिली कोई खास कामयाबी
जांच करने के क्रम में साइबर टीम को कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. जिससे लोगों के पैसे यानी मेहनत की कमाई को चूना लगा रहे साइबर अपराधी का पता लग सके. ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र का है जहां बख्तियारपुर निवासी मनोज कुमार के एसबीआई खाते से 14 जून को मोबाइल पर चार बार में कुल 34 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. जबकि ट्रांजेक्शन के वक्त मनोज घर पर थे और ना ही उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी कहीं साझा की थी. मनोज ने बताया कि वो पटना विश्विद्यालय में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत हैं. मेरा पासबुक घर पर ही है और मेरे मोबाइल पर केवल मैसेज आया कि खाते से 34 हजार की निकासी हुई है.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. राजधानी पटना में साइबर अपराधियों का कहर. दर्जनों लोगों के पैसे साइबर अपराधियों द्वारा अवैध रूप से निकाले जाते हैं. लेकिन कार्रवाई न तो पुलिस प्रशासन करती है और ना हीं बैंक अधिकारी.
ये भी पढ़ें : बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे
साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें अलर्ट
साइबर क्राइम से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहना बहुत जरूरी है. हालांकि पटना पुलिस ने भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए कई जानकारी साझा की है. जरूरी है कि आप हमेशा अलर्ट मोड पर रहें.
- खाते से संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें.
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.