पटना : पटना जंक्शन की रेल पुलिस ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 35 किलो गांजा के साथ 3 महिला तस्करों को पकड़ा है. ये महिलाएं गांजे की खेप को ओडिशा से लेकर मुगलसराय की ओर जा रही थीं. रेल पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी गैंग की सरगना भी महिला है और एक बार गांजा पहुंचाने का 20 हजार रुपए देती थी. पकड़ी गई गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए आंकी जा रही है. तीनों महिलाओं से मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: पुलिस ने जब्त किया 60 किलो गांजा, कीमत 10 लाख से ज्यादा
लेडी डॉन समेत 3 महिलाएं गिरफ्तार : आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि ओडिशा की रहने वाली लेडी डॉन से उनकी मलुकात एक अस्पताल में हुई थी. उन्होंने लालच दिया था कि एक ही झटके में बच्चे के इलाज का पैसा निकल आएगा. बता दें कि पकड़ी गई 3 महिलाओं में दो बहनें हैं. दोनों बहनों को ट्रॉली बैग में गांजा भरकर डिलेवरी के एड्रेस के साथ दूसरे राज्यों में भेज दिया. इस दौरान वह लेडी डॉन भी संग थी. रेल पुलिस को 35 किलो गांजा मिलने के बाद इस बात का खुलासा हो पाया. अभी भी पटना की रेल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
'लालच देकर लेडी डॉन ने भिजवाई खेप' : दोनों बहनों ने बताया कि वो अपने बच्चे के इलाज के लिए गांजे की तस्करी कर रहीं थी. साथ आई ओडिशा की लेडी डॉन ने लालच देकर गांजे की खेप भिजवाई थी. डिलिवरी देने के पहले ही रेल पुलिस ने पकड़ लिया और तस्करों का खुलासा हो गया. पटना के रेल एसपी अमरेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि गांजे की खेप ओडिशा से भभुआ में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जरिए लाई जा रही थी.
''गांजे की खेप को तस्कर सरगना उड़ीसा के खुर्दा रोड से माफिया तस्कर ज्ञान कुमार से लेकर पुरषोतम एक्सप्रेस के जेनरल कोच से भभुआ पहुंची थी. जिसकी सूचना पर रेल पुलिस ने अंतर राज्य मादक पदार्थ तस्करी में जुड़ी तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. फिलहाल रेल पुलिस उड़ीसा पुलिस के संपर्क कर ज्ञान कुमार के गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है.'' - अमरेन्दु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना