पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है. जहां कुल 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. राज्य योजना अंतर्गत पटना विश्वविद्यालय में जी प्लस 7 बालिका छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर जी प्लस 3 के निर्माण के लिए एक अरब 63 करोड़ 60 लाख 29 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इसके अलावे मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए एक अरब 51 करोड़ 13 लाख 9700 रुपये को नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति दी है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर मुहर: वहीं, चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत डीपीआर के अधीन दलहन फसलों के विकास के लिए दलहन मिशन कार्यक्रम के विभिन्न योजनाओं के लिए 108 करोड़ 59 लाख 35 हजार 374 रुपये को स्वीकृति मिली है. वहीं गोपालगंज में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए दो अब 99 करोड़ 78 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.
पॉलीटेक्निक संस्थानों के लिए इतनी राशि स्वीकृत: बिहार कैबिनेट ने विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के 744 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी है.
इन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मंजूरी: ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000 करोड रुपये की स्वीकृति मिली है. वहीं सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के विकास के लिए 72 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति और गया जी धाम में धर्मशाला निर्माण के लिए 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार की स्वीकृति मिली है. कैबिनेट ने साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग में 34 पदों के सृजन को अपनी मंजूरी दे दी है.
सरकारी कार्यालय में अवकाश पर स्वीकृति: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सभी आवासीय विद्यालयों में भोजन की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई और वस्त्रों की धुलाई की सेवा का कार्य संशोधित दर पर जीविका को देने की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावे शिवेंद्र प्रियदर्शी बिहार कारा सेवा तत्कालीन उपमहानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना संलग्न सहित खुदीराम बॉश केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर की सेवा से बर्खास्तगी और वर्ष 2024 के लिए बिहार के सरकारी कार्यालय में अवकाश पर स्वीकृति मिल गई है.