पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए गए शिक्षक बहाली परीक्षा में कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की वैकेंसी नहीं थी. सरकार अब साल के अंत तक लगभग 70000 पदों पर एक बार फिर से शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है. विभाग के सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत प्रदेश के 29000 सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के 31982 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
पढ़ें-Bihar Teacher Recruitment: आज से होगी शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया, 23 प्रकार की दस्तावेजों की होगी जांच
50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित: बता दें कि नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला में पद बांटे गए हैं और अब जिलों के द्वारा तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक जिस प्रकार पहले से पांचवी कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इस प्रकार कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50% आरक्षण का लाभ मिलेगा.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया निर्देश: शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार पर ही होगी. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने पत्र जारी करते हुए सभी 38 जिलों को पद आवंटित करते हुए जिला पदाधिकारी के स्तर पर 3 दिनों के अंदर रोस्टर क्लीयरेंस के निर्देश दिए हैं.
गया में सबसे अधिक पद: शिक्षा विभाग के मुताबिक कक्षा 6 से 8 के लिए सबसे अधिक पद गया जिले के विद्यालयों में है जहां शिक्षकों के सर्वाधिक 1552 पद हैं. वहीं इसके बाद मुजफ्फरपुर जिले में 1534 पद, पूर्वी चंपारण को 1464 पद, पटना को 1269 पद, सारन जिला को 1166 पद, औरंगाबाद कोई 1123 पद, मधुबनी कोई 1111 पद शामिल है.
रोस्टर क्लीयरेंस का निर्देश जारी: सभी जिलों में कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए इसी प्रकार रिक्त पदों की संख्या जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने जिला पदाधिकारी से रोस्टर क्लीयरेंस का निर्देश दिया है. ऐसे में कक्षा 6 से 8 के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है.