ETV Bharat / state

पटना: तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:31 AM IST

हादसे में मौत के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मसौढ़ी पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को परिजनों ने उठने दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

सड़क जाम करते परिजन
सड़क जाम करते परिजन

पटनाः जिले के मसौढ़ी में तेज रफ्तार वाहनों ने अपना कहर बरपाया है. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी है.

हाइवा ट्रक ने टेम्पो चालक को रौंदा
जानकारी के अनुसार पहली घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के NH-83 पर नदौल गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने विपरित दिशा से आ रही एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कि टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टेम्पो में सवार चालक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मसौढ़ी थाना
मसौढ़ी थाना

हादसे में साले बहनोई की मौत
दूसरा हादसा मसौढ़ी कादिरगंज मुख्य मार्ग पर पकड़ी गांव के पास हुआ. जहां बाइक पर जा रहे साले बहनोई को पीछे से एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने घंटो शव को सड़क पर रख मसौढ़ी कादिरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना में विधवा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग
परिजन लगातार मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं, गांव वाले ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे. बाद में मसौढ़ी पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को परिजनों ने उठने दिया. उसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों पीड़ित पक्षों के केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पटनाः जिले के मसौढ़ी में तेज रफ्तार वाहनों ने अपना कहर बरपाया है. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी है.

हाइवा ट्रक ने टेम्पो चालक को रौंदा
जानकारी के अनुसार पहली घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के NH-83 पर नदौल गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने विपरित दिशा से आ रही एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कि टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टेम्पो में सवार चालक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मसौढ़ी थाना
मसौढ़ी थाना

हादसे में साले बहनोई की मौत
दूसरा हादसा मसौढ़ी कादिरगंज मुख्य मार्ग पर पकड़ी गांव के पास हुआ. जहां बाइक पर जा रहे साले बहनोई को पीछे से एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने घंटो शव को सड़क पर रख मसौढ़ी कादिरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना में विधवा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग
परिजन लगातार मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं, गांव वाले ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे. बाद में मसौढ़ी पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को परिजनों ने उठने दिया. उसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों पीड़ित पक्षों के केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.