पटनाः बिहार में कोरोना टेस्ट की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है. 20,08,149 टेस्ट करने में स्वास्थ्य एजेंसियों को करीब 167 दिन का वक्त लगा. टेस्ट में कुल 1.12 लाख से ज्यादा नतीजे पॉजिटिव पायई गई हैं. जिनमें 84578 लोग अब तक ठीक हुए हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 1.08 लाख टेस्ट किए गए. जिसमें सभी 38 जिले मिलाकर 2884, तो पटना जिले से 422 संक्रमित मिले.
स्वास्थ्य विभाग का आकलन है कि प्रदेश में जितने संक्रमित अब मिल रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा बड़ी संख्या ठीक होने वालों की है. पिछले 24 घंटे में 3838 लोग स्वस्थ हुए. जबकि नए 2884 पॉजिटिव केस पाई गई है. अब तक प्रदेश में 84578 संक्रमित कोरोना बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या राज्य में अब 27532 हो गई है.
10 की संक्रमण से मौत
स्वास्थ्य विभाग की माने तो राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से और 10 लोगों की मौत हुई है. अकेले पटना में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि खगड़िया, गया और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 568 हो गई है.
पटना से मिले सर्वाधिक पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पटना से सर्वाधिक 422 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पटना के अलावा सीतामढ़ी से 113, रोहतास से 118, सहरसा से 108, पूर्णिया से 104, मुजफ्फरपुर से 173, मधुबनी से 115, पू. चंपारण से 181 और बेगूसराय से 103 संक्रमित मिले हैं.
24 घंटे में | कुल केस | 112759/2884 |
24 घंटे में | कुल सक्रिय | 27532 /00 |
24 घंटे में | कुल स्वस्थ | 84578/3838 |
24 घंटे में | कुल मृत्यु | 568/ 10 |
24 घंटे में | कुल टेस्ट | 2008149/108179 |
आइवरमेक्टिन टैबलेट को लेकर नयी गाइडलाइन की जारी की
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव और इलाज के लिए आइवरमेक्टिन टैबलेट के इस्तेमाल को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है. निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षकों और सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 रोग के संपर्क में आये व्यक्ति में रोग संभावित संक्रमण से बचाव के लिए वयस्क व्यक्ति को पहले और सातवें दिन रात में भोजन के दो घंटे बाद 12 मिग्रा आइवरमेक्टिन टैबलेट दिया जाना चाहिए. इसके अलावा कोविड-19 के इलाज व नियंत्रण में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण से बचाव के लिए पहले, सातवें व 30 वें दिन 12 मिग्रा आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग किया जाना चाहिए. कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए इस टैबलेट को पहले तीन दिनों तक रात में एक बार भोजन के दो घंटे बाद दिया जाना चाहिए.
डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने कहा है कि डॉक्सीसाइक्लिन 100 मिग्रा दिन में दो बार पांच दिनों तक देना चाहिए. यह टैबलेट गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाएं के साथ दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं देना है.