ETV Bharat / state

कोरोना वायरस इम्पैक्ट ऑन रेलवे: 28 ट्रेनों को किया गया रद्द

कोरोना वायरस से निपटने को लेकर रेलवे की तरफ से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर प्लेटफार्म और सीढ़ियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

corona virus
corona virus
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 2:17 PM IST

पटना: नोबल कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व सहमा हुआ है. भारत में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस का असर रेलवे परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से अपील की है कि वह बेवजह की यात्रा करने से बचें और बुजुर्ग व्यक्ति रेल से या अन्य सार्वजनिक वाहन से यात्रा ना करें.

साफ-सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन की बोगियों में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लगातार ट्रेनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि चैती छठ का पर्व नजदीक आ रहा है और ऐसे में जहां पटना जंक्शन भीड़ से गुलजार रहता था वही इन दिनों यात्रियों की काफी कम भीड़ देखने को मिल रही है. इन दिनों ट्रेन में यात्री कम सफर कर रहे हैं यह भी कारण है कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेलवे की तरफ से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिनमें धनबाद-पटना एक्सप्रेस अप एंड डाउन, दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर अप एंड डाउन, कटिहार पटना इंटरसिटी अप एंड डाउन, पटना रांची एसी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, पटना मुंबई सुविधा एक्सप्रेस अप एंड डाउन, भुनेश्वर दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस अप एंड डाउन, गरीब रथ भुनेश्वर, गरीब रथ धनबाद, ब्रह्मपुत्र मेल और ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ़ जैसी ट्रेनें शामिल हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

रद्द ट्रेनों की सूची:

  • 12370 हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 15484 दिल्ली अलीपुर दौर महानंदा एक्सप्रेस
  • 15483 अलीपुर दौर दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  • 14223 राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
  • 13119 सियालदह आनंद विहार अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
  • 13413 मालदा टाउन नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
  • 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
  • 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 15714 पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13131 कोलकाता आनंद विहार टर्मिनल, पटना कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13132 आनंद विहार टर्मिनल कोलकाता, पटना कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13134 वाराणसी सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 13236 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13429 मालदा टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 53231 तिलैया दानापुर पैसेंजर ट्रेन
  • 53232 दानापुर तिलैया पैसेंजर ट्रेन
  • 63208 पटना जसीडीह मेमू ट्रेन
  • 63211 जसीडीह पटना मेमू ट्रेन

पटना: नोबल कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व सहमा हुआ है. भारत में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस का असर रेलवे परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से अपील की है कि वह बेवजह की यात्रा करने से बचें और बुजुर्ग व्यक्ति रेल से या अन्य सार्वजनिक वाहन से यात्रा ना करें.

साफ-सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन की बोगियों में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लगातार ट्रेनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि चैती छठ का पर्व नजदीक आ रहा है और ऐसे में जहां पटना जंक्शन भीड़ से गुलजार रहता था वही इन दिनों यात्रियों की काफी कम भीड़ देखने को मिल रही है. इन दिनों ट्रेन में यात्री कम सफर कर रहे हैं यह भी कारण है कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेलवे की तरफ से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिनमें धनबाद-पटना एक्सप्रेस अप एंड डाउन, दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर अप एंड डाउन, कटिहार पटना इंटरसिटी अप एंड डाउन, पटना रांची एसी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, पटना मुंबई सुविधा एक्सप्रेस अप एंड डाउन, भुनेश्वर दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस अप एंड डाउन, गरीब रथ भुनेश्वर, गरीब रथ धनबाद, ब्रह्मपुत्र मेल और ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ़ जैसी ट्रेनें शामिल हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

रद्द ट्रेनों की सूची:

  • 12370 हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
  • 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  • 15484 दिल्ली अलीपुर दौर महानंदा एक्सप्रेस
  • 15483 अलीपुर दौर दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
  • 14223 राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
  • 13119 सियालदह आनंद विहार अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
  • 13413 मालदा टाउन नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
  • 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
  • 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 15714 पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13131 कोलकाता आनंद विहार टर्मिनल, पटना कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13132 आनंद विहार टर्मिनल कोलकाता, पटना कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13134 वाराणसी सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस
  • 13236 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13429 मालदा टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 53231 तिलैया दानापुर पैसेंजर ट्रेन
  • 53232 दानापुर तिलैया पैसेंजर ट्रेन
  • 63208 पटना जसीडीह मेमू ट्रेन
  • 63211 जसीडीह पटना मेमू ट्रेन
Last Updated : Mar 20, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.