पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत हो गई है. ये खुलासा हुआ है जिला शिक्षा विभाग के एक रिपोर्ट से. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने विभाग को एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें पिछले महीने 28 शिक्षकों की मौत का जिक्र किया गया है. मरने वाले टीचर्स की लिस्ट भी विभाग की ओर से जारी की गई है.
'शिक्षकों की मौत से हमें अपूरणीय क्षति हुई है. शिक्षकों के परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर सहन शक्ति दे. इसकी प्रार्थना करते हैं.' : नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- बेतिया: कोरोना से मौत के बाद अपनों ने मुंह मोड़ा, लोगों ने किया दाह संस्कार
मरने वाले शिक्षकों की लिस्ट देखें-
ड्यूटी में लगे शिक्षकों की मौत
दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आए दिन हजारों-हजार की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. मौतों का भी आंकड़ा अब काफी बढ़ने लगा है. हर कोई इसी प्रयास में लगा हुआ है, कि जल्द से जल्द संक्रमण पर काबू पाया जा सके. कोरोना काल में सभी सरकारी कर्मियों में से ज्यादातर को कोरोना ड्यूटी में लगाया गया है. पटना जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के अध्यापकों, शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मियों को विशेष ड्यूटी में लगाया गया है. जो संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह का निधन
28 शिक्षकों की मौत
पत्र में जिन 28 शिक्षाकर्मियों का जिक्र किया गया है. उसमें धनरूआ के सहायक शिक्षक कमल सिन्हा, बाढ़ के सहायक शिक्षक राजकुमार राय, बाढ़ के नगर शिक्षक विमला सिन्हा, बेलछी के प्रखंड शिक्षक संजीत कुमार, महेंद्रु की सहायक शिक्षक अर्चना तिवारी, मोकामा के भुवन भास्कर, समेत कई शिक्षकों की मौत पिछले अप्रैल माह में हुई है.