ETV Bharat / state

26/11 हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले कमांडो राकेश कुमार रंजन ने किया नामांकन - पूर्व सैनिक कमाण्डो राकेश कुमार रंजन

दानापुर विधानसभा का इस बार का चुनाव बहुत दिलचस्प होगा. भाजपा प्रत्याशी हो या राजद प्रत्याशी जो सभी खुद को कद्दावर उम्मीदवार समझ रहे थे, उनको भी इस बार चिंता सताने लगी है.

danapur
Rakesh kumar ranjan
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:37 AM IST

दानापुर: दानापुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी गलियारे में तेज हलचल देखने को मिल रही है. 26/11 के आतंकी हमले के ऑपरेशन में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक कमांडो राकेश कुमार रंजन ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है.

राकेश कुमार रंजन बने चर्चा का विषय
पूर्व सैनिक के नामांकन के बाद राजनीति दल से आये उम्मीदवारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. राकेश कुमार रंजन ने 26/11 के आतंकी हमले के ऑपरेशन में शामिल होकर आतंकियों को मार गिराया था.

जनता ने मुझे चुनाव में उम्मीदवार बनाया
राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मुझे सैनिकों ने और यहां की जनता ने चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. मैंने पहले कमांडो के रूप में देश की सेवा की, अब मैं दानापुर की जनता की सेवा करने आया हूं.

जीतने पर जनता की समस्याओं को खत्म करूंगा
राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मैं जनता और सैनिकों के समर्थन से जीतता हूं तो सबसे पहले मैं जल जमाव की समस्या, स्वास्थ्य की सुविधा जन-जन तक, साफ-सफाई का विशेष ख्याल, सही शिक्षा आम लोगों को मुहैया कराना, सरकार द्वारा हर योजना को जन-जन तक पहुंचाना और साथ ही साथ क्षेत्र में सुशासन और शांत माहौल बनाये रखना पर ध्यान दूंगा.

दानापुर विधानसभा की सीट अब हॉट सीट
दानापुर विधानसभा का इस बार का चुनाव बहुत दिलचस्प होगा. भाजपा प्रत्याशी हो या राजद प्रत्याशी जो सभी खुद को कद्दावर उम्मीदवार समझ रहे थे, उनको भी इस बार चिंता सताने लगी है. वहीं कुछ राजनीति करने वालों ने कहा कि दानापुर विधानसभा की सीट अब हॉट सीट हो गयी है, जवान किसान मोर्चा से आये उम्मीदवार राकेश कुमार रंजन ने चुनावी माहौल को बदल दिया है.

जवान किसान मोर्चा के मैदान में आने से मुकाबला हुआ दिलचस्प
दानापुर विधानसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है . बीजेपी विधायक आशा सिन्हा चौथी बार कमल लेकर घूम रही हैं और बीजेपी बागी उम्मीदवारों में दीपक मेहता और सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया वैश्व समाज के भरोसे निर्दलीय ताल ठोक रहें हैं . वहीं दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके एमएलसी रितलाल यादव पर राजद ने भरोसा किया है और राजद से टिकट देकर मैदान में उतारा है . वहीं मेरिन कमांडो पूर्व सैनिक राकेश कुमार रंजन ने जवान किसान मोर्चा के मैदान में आने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. आने वाले 10 नवम्बर को पता चलेगा कि दानापुर की जनता किसको विधानसभा भेजती है.

दानापुर: दानापुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी गलियारे में तेज हलचल देखने को मिल रही है. 26/11 के आतंकी हमले के ऑपरेशन में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक कमांडो राकेश कुमार रंजन ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है.

राकेश कुमार रंजन बने चर्चा का विषय
पूर्व सैनिक के नामांकन के बाद राजनीति दल से आये उम्मीदवारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. राकेश कुमार रंजन ने 26/11 के आतंकी हमले के ऑपरेशन में शामिल होकर आतंकियों को मार गिराया था.

जनता ने मुझे चुनाव में उम्मीदवार बनाया
राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मुझे सैनिकों ने और यहां की जनता ने चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. मैंने पहले कमांडो के रूप में देश की सेवा की, अब मैं दानापुर की जनता की सेवा करने आया हूं.

जीतने पर जनता की समस्याओं को खत्म करूंगा
राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मैं जनता और सैनिकों के समर्थन से जीतता हूं तो सबसे पहले मैं जल जमाव की समस्या, स्वास्थ्य की सुविधा जन-जन तक, साफ-सफाई का विशेष ख्याल, सही शिक्षा आम लोगों को मुहैया कराना, सरकार द्वारा हर योजना को जन-जन तक पहुंचाना और साथ ही साथ क्षेत्र में सुशासन और शांत माहौल बनाये रखना पर ध्यान दूंगा.

दानापुर विधानसभा की सीट अब हॉट सीट
दानापुर विधानसभा का इस बार का चुनाव बहुत दिलचस्प होगा. भाजपा प्रत्याशी हो या राजद प्रत्याशी जो सभी खुद को कद्दावर उम्मीदवार समझ रहे थे, उनको भी इस बार चिंता सताने लगी है. वहीं कुछ राजनीति करने वालों ने कहा कि दानापुर विधानसभा की सीट अब हॉट सीट हो गयी है, जवान किसान मोर्चा से आये उम्मीदवार राकेश कुमार रंजन ने चुनावी माहौल को बदल दिया है.

जवान किसान मोर्चा के मैदान में आने से मुकाबला हुआ दिलचस्प
दानापुर विधानसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है . बीजेपी विधायक आशा सिन्हा चौथी बार कमल लेकर घूम रही हैं और बीजेपी बागी उम्मीदवारों में दीपक मेहता और सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया वैश्व समाज के भरोसे निर्दलीय ताल ठोक रहें हैं . वहीं दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके एमएलसी रितलाल यादव पर राजद ने भरोसा किया है और राजद से टिकट देकर मैदान में उतारा है . वहीं मेरिन कमांडो पूर्व सैनिक राकेश कुमार रंजन ने जवान किसान मोर्चा के मैदान में आने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. आने वाले 10 नवम्बर को पता चलेगा कि दानापुर की जनता किसको विधानसभा भेजती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.