पटना: जिले के फुलवारी शरीफ विधानसभा से 26 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई दिलचस्प होनी है. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर फुलवारी सुरक्षित सीट से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.
जानिए किन-किन लोगों ने कराया नामांकन
इस नामांकन में जदयू से अरूण कुमार मांझी, नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पासवान, संयुक्त किसान विकास पार्टी अमरेन्द्र कुमार, भारतीय लोक चेतना पार्टी कमलेश कांत चैधरी, बहुजन न्याय दल कुमार जैनेन्द्र प्रसाद, एआईएमआईएम कुमारी प्रतिभा, राष्ट्रीय जागृति पार्टी कैलाश पासवान, भारतीय सबलोग पार्टी गजेन्द्र मांझी, भाकपा माले गोपाल रविदास, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया धुरी दास, बहुजन मुक्ति पार्टी बच्चु पासवान, अम्बेडकर नेशनल कांग्रेस मोती राम, द प्लुरल्स पार्टी रवि कुमार हैं.
पांच लोगों का नामांकन रद्द
इसके साथ ही भारतीय दलित पार्टी राधे रमण, रामेश्वर पासवान राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी शीला देवी, श्रीराज पासवान प्रबल भारत पार्टी, श्याम कुमार रजक भारतीय आम अवाम पार्टी, सतेद्र पासवान जाप, निर्दलीय अमर कुमार, अर्जुन पासवान भारतीय मोमिन फ्रंट, प्रतिमा कुमारी न्यु भारत मिशन, प्रतिमा कुमारी निर्दलीय, मनोहर प्रकाश चैधरी निर्दलीय, लक्ष्मी कुमारी भारतीय पंचशील पार्टी, शंकर कुमार निर्दलीय का इन सभी के नोमिनेशन को सही माना गया है. इस दौैरान पांच उम्मीदवार के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.
पटना: फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से चुनावी जंग में उतरे 26 उम्मीदवार - पटना समाचार
जिले के फुलवारी शरीफ विधानसभा सुरक्षित सीट से 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनावी जंग में प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर लीं हैं. इसके साथ ही पांच उम्मीदवार के नामांकन को भी रद्द किया गया है.
![पटना: फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से चुनावी जंग में उतरे 26 उम्मीदवार 26 candidates filed nomination from phulwarishrif assembly seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:33:03:1603069383-bh-pat-328-fulwari-bhc10132-18102020200008-1810f-1603031408-438.jpg?imwidth=3840)
पटना: जिले के फुलवारी शरीफ विधानसभा से 26 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई दिलचस्प होनी है. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर फुलवारी सुरक्षित सीट से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.
जानिए किन-किन लोगों ने कराया नामांकन
इस नामांकन में जदयू से अरूण कुमार मांझी, नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पासवान, संयुक्त किसान विकास पार्टी अमरेन्द्र कुमार, भारतीय लोक चेतना पार्टी कमलेश कांत चैधरी, बहुजन न्याय दल कुमार जैनेन्द्र प्रसाद, एआईएमआईएम कुमारी प्रतिभा, राष्ट्रीय जागृति पार्टी कैलाश पासवान, भारतीय सबलोग पार्टी गजेन्द्र मांझी, भाकपा माले गोपाल रविदास, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया धुरी दास, बहुजन मुक्ति पार्टी बच्चु पासवान, अम्बेडकर नेशनल कांग्रेस मोती राम, द प्लुरल्स पार्टी रवि कुमार हैं.
पांच लोगों का नामांकन रद्द
इसके साथ ही भारतीय दलित पार्टी राधे रमण, रामेश्वर पासवान राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी शीला देवी, श्रीराज पासवान प्रबल भारत पार्टी, श्याम कुमार रजक भारतीय आम अवाम पार्टी, सतेद्र पासवान जाप, निर्दलीय अमर कुमार, अर्जुन पासवान भारतीय मोमिन फ्रंट, प्रतिमा कुमारी न्यु भारत मिशन, प्रतिमा कुमारी निर्दलीय, मनोहर प्रकाश चैधरी निर्दलीय, लक्ष्मी कुमारी भारतीय पंचशील पार्टी, शंकर कुमार निर्दलीय का इन सभी के नोमिनेशन को सही माना गया है. इस दौैरान पांच उम्मीदवार के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.