ETV Bharat / state

प्रवासियों को लेकर प्रतिदिन 8 से 10 ट्रेन लाने की पूरी कोशिश : प्रत्यय अमृत - क्वारंटाइन सेंटर

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिया है कि बिहार के बाहर से जो भी लोग क्वारंटाइन सेंटर में आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. क्वारंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, और पूरी व्यवस्था की निगरानी संबंधित जिला के जिलाधिकारी कर रहे हैं. बिहार में प्रखंड स्तर पर 2450 क्वारंटाइन सेंटर तैयार हैं.

प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:17 AM IST

पटना : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. बिहार के बाहर से जो छात्र आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर कपड़ा, साबून, तेल, मग, बाल्टी, एसओपी के मुताबिक तीन समय का भोजन, सुधा मिल्क पाउडर उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं. प्रतिदिन 8 से 10 ट्रेन प्रवासियों को लेकर आए और उसके लिए तैयारी लगातार चल रही है.

मंगलवार को 9 ट्रेन पहुंचेगी बिहार
प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिया है कि बिहार के बाहर से जो भी लोग क्वारंटाइन सेंटर में आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. क्वारंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, और पूरी व्यवस्था की निगरानी संबंधित जिला के जिलाधिकारी कर रहे हैं. बिहार में प्रखंड स्तर पर 2450 क्वारंटाइन सेंटर तैयार हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

अभी 8968 लोग ऐसे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र, श्रमिक और पर्यटकों के लिए संबंधित राज्यों से ट्रेन को लेकर लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है. मंगलवार को कोटा से 3 और केरल से 2 ट्रेन बिहार के लिए चल रही हैं. मंगलवार को 9 ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेगी.

दूसरे राज्यों के लोग जो बिहार में रह रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था
बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को लेकर भी प्रत्यय अमृतने कहा कि बिहार के जिस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना था, उस पर बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारियों ने भी रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया और एक घंटे में 4 लाख से अधिक लोगों हो गए. इसके कारण परेशानी हो रही है. ऐसे सभी डीएम को ईपास निर्गत करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रारंभिक जो सूचना है 8000 ऐसे लोग हैं, जो तत्काल बिहार से जाना चाहते हैं.

पटना : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. बिहार के बाहर से जो छात्र आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर कपड़ा, साबून, तेल, मग, बाल्टी, एसओपी के मुताबिक तीन समय का भोजन, सुधा मिल्क पाउडर उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं. प्रतिदिन 8 से 10 ट्रेन प्रवासियों को लेकर आए और उसके लिए तैयारी लगातार चल रही है.

मंगलवार को 9 ट्रेन पहुंचेगी बिहार
प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिया है कि बिहार के बाहर से जो भी लोग क्वारंटाइन सेंटर में आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. क्वारंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, और पूरी व्यवस्था की निगरानी संबंधित जिला के जिलाधिकारी कर रहे हैं. बिहार में प्रखंड स्तर पर 2450 क्वारंटाइन सेंटर तैयार हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

अभी 8968 लोग ऐसे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र, श्रमिक और पर्यटकों के लिए संबंधित राज्यों से ट्रेन को लेकर लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है. मंगलवार को कोटा से 3 और केरल से 2 ट्रेन बिहार के लिए चल रही हैं. मंगलवार को 9 ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेगी.

दूसरे राज्यों के लोग जो बिहार में रह रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था
बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को लेकर भी प्रत्यय अमृतने कहा कि बिहार के जिस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना था, उस पर बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारियों ने भी रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया और एक घंटे में 4 लाख से अधिक लोगों हो गए. इसके कारण परेशानी हो रही है. ऐसे सभी डीएम को ईपास निर्गत करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रारंभिक जो सूचना है 8000 ऐसे लोग हैं, जो तत्काल बिहार से जाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.