पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार के दिन प्रदेश भर में कोरोना के 622 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले राजधानी पटना में 241 नए मामले मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4708 है. वहीं, राजधानी पटना में यह संख्या 1992 है.
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.58% है. वहीं, अब तक कुल 245828 कोरोना मरीज इस खतरनाक वायरस को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 114808 सैंपल की जांच हुई है और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पढ़ें: 4 लाख 26 हजार हेल्थ वर्कर को सबसे पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो, यहां वर्तमान समय में कोरोना के 36 एक्टिव पेशेंट मौजूद हैं. वहीं, मंगलवार के दिन 74 वर्षीय एक मरीज की कोरोना से अस्पताल में मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: नीतीश को ऑफर: 21 में बनाइये तेजस्वी को CM, 24 में बनिए PM
पीएमसीएच में कोरोना वार्ड के इंचार्ज डॉ. अजय अरुण ने जानकारी दी है कि मरीज सोमवार के दिन गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर अस्पताल में एडमिट हुआ था और यह कोमोरबिड पेशेंट था. मंगलवार के दिन पीएमसीएच में 5 नए कोरोना पेशेंट एडमिट हुए. वहीं 2 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.