ETV Bharat / state

पीएमसीएच में कोरोना से 24 साल की युवती की मौत, 684 नए मरीज मिले - कोविड-19

पीएमसीएच में कोरोना के चलते जिस युवती की मौत हुई वह पटना के अगमकुआं की रहने वाली थी. वह पहले से गंभीर रूप से टीबी की बीमारी से ग्रसित थी. उसके फेफड़े में गंभीर रूप से संक्रमण हो चुका था. पटना में 263 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5157 है.

पीएमसीएच
पीएमसीएच
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:35 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 684 नए मरीज मिले. पटना में 263 नए मरीज मिले हैं. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में कोरोना के 23 मरीज भर्ती हैं.

मंगलवार को अस्पताल में चार नए कोरोना मरीजों को एडमिट किया गया. दो मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक 24 साल की युवती की मौत हो गई. युवती पटना के अगमकुआं की रहने वाली थी. वह पहले से गंभीर रूप से टीबी की बीमारी से ग्रसित थी. उसके फेफड़े में गंभीर रूप से संक्रमण हो चुका था. उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 5157
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5157 है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1975 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 3 मरीज की जान गई. अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 1300 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.31 है. अब तक 233791 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 125703 सैंपल की जांच हुई है.

भारत बंद के कारण पीएमसीएच के ओपीडी में घटी मरीजों की संख्या
भारत बंद का असर पीएमसीएच में भी दिखा. अस्पताल की ओपीडी में जहां एक दिन में अमूमन 1800 से 2000 मरीज देखे जाते हैं. मंगलवार को सिर्फ 891 मरीजों के ओपीडी की पर्ची कटे. बंद को लेकर सड़क पर सार्वजनिक वाहन नहीं चले, जिसके चलते मरीज कम संख्या में पीएमसीएच पहुंच पाए.

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 684 नए मरीज मिले. पटना में 263 नए मरीज मिले हैं. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में कोरोना के 23 मरीज भर्ती हैं.

मंगलवार को अस्पताल में चार नए कोरोना मरीजों को एडमिट किया गया. दो मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक 24 साल की युवती की मौत हो गई. युवती पटना के अगमकुआं की रहने वाली थी. वह पहले से गंभीर रूप से टीबी की बीमारी से ग्रसित थी. उसके फेफड़े में गंभीर रूप से संक्रमण हो चुका था. उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 5157
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5157 है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1975 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 3 मरीज की जान गई. अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 1300 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.31 है. अब तक 233791 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 125703 सैंपल की जांच हुई है.

भारत बंद के कारण पीएमसीएच के ओपीडी में घटी मरीजों की संख्या
भारत बंद का असर पीएमसीएच में भी दिखा. अस्पताल की ओपीडी में जहां एक दिन में अमूमन 1800 से 2000 मरीज देखे जाते हैं. मंगलवार को सिर्फ 891 मरीजों के ओपीडी की पर्ची कटे. बंद को लेकर सड़क पर सार्वजनिक वाहन नहीं चले, जिसके चलते मरीज कम संख्या में पीएमसीएच पहुंच पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.