Shardiya Navratri 2023 : 'दुर्गा पूजा में 24 घंटे होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति'.. ऊर्जा विभाग के CMD का सख्त निर्देश - ईटीवी भारत न्यूज
शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में सभी विभाग अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में ऊर्जा विभाग ने भी कमर कस ली है. ऊर्जा विभाग के सीएमडी राजीव हंस ने सभी अभियंताओं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Oct 15, 2023, 5:06 PM IST
पटना: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा सप्तशति के मंत्रों से मंदिर और पंडाल गुंजायमान हो रहे हैं. इसके साथ ही नौ दिनों तक नवरात्र करने वाले श्रद्धालु भी पूरे मन से पूजा करने में जुट गए हैं. ऐसे में ऊर्जा विभाग लोगों को पूजा के अवसर पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. पिछले दिनों ऊर्जा विभाग के सीएमडी राजीव हंस ने एक बैठक करके पूजा के दौरान पूरे शहर में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी जर्जर तार व ट्रांसफर्मर को युद्धस्तर पर बदलने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पटना में रामनवमी और रमजान पर बिजली विभाग की तैयारी, 24 घंटे निर्बाध की जाएगी आपूर्ति
पंडालों में बिजली की नहीं होगी दिक्कत : दुर्गा पूजा के मौके पर जगह-जगह पर पूजा पंडाल स्थापित किये जाते हैं. अब पंडालों में सजावट और लाइटिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग ने कमरकस ली है. कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडाल के आसपास लगातार भ्रमण करें. इसके अलावा सीएमडी ने जानकारी दी है कि पूजा के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष टेंपरेरी कंट्रोल रूम का भी निर्माण कराया जाए.
" दुर्गा पूजा, दीपावली और महापर्व छठ पूजा के मौके पर निर्बाध सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग तत्पर और तैयार है. इसके लिए सभी खराब ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है. अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति में उसके स्थान पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की भी तैयारी की गई है, जो ट्रांसफार्मर अच्छे हैं. उनका मेंटेनेंस हो रहा है." - राजीव हंस, सीएमडी, ऊर्जा विभाग
बदले जा रहे हैं खराब और जर्जर ट्रांसफर : इधर पटना पेसू के महा प्रबंधक मुर्तजा हेलाल ने बताया कि राजधानी में जितने भी ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं वह सभी ट्रांसफार्मर का चेक करवा कर मरम्मत कराया जा रहा है. जो ट्रांसफार्मर की स्थिति ठीक नहीं है उसे जगह पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. राजधानी में बना रहे पूजा पंडाल समिति से बात कर वहां के तार को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर ऑयल, ट्रांसफार्मर धोने वाली ट्रॉली सहित सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गई है.
"दुर्गा पूजा में बिजली का लोड बढ़ता है और इसी को ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो." - मुर्तजा हेलाल, महाप्रबंधक, पेसू
दुर्गा पूजा में बिजली आपूर्ति दुरुस्त रहने की उम्मीद : कुल मिलाकर देखा जाए तो दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक बिजली की ज्यादा खपत होती है और इसको ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग की तरफ से दुर्गा पूजा से ही ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को दुरुस्त करवाकर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कवायद चल रही है. दुर्गा पूजा के मौके पर ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में लाइनमैन अपने ड्रेस में घूमते रहेंगे. जिसे उनकी पहचान आसानी से हो सके और लोग संपर्क कर सकेंगे.