ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमण के 2,316 एक्टिव केस, 4,226 को मिली है छुट्टी - corona active case in bihar

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब सभी 38 जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गई है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:22 PM IST

पटना: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब सभी 38 जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गई है.

455 ब्लॉक क्वारंटीन केंद्र में बचे 6,082 लोग
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि प्रदेश में ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर्स की संख्या 455 है. इनमें 6,082 लोग आवासित हैं. ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 33 हजार 392 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 15 लाख 27 हजार 310 लोग क्वारंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी तक 20 लाख 35 हजार नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका और शहरी क्षेत्रों में एनयुएलएम ने राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया था. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 54 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 6 करोड़ 70 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

1 लाख 27 हजार 126 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 27 हजार 126 सैंपल्स की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,581 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,226 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,316 एक्टिव मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 ,497 सैंपल्स की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. इनमें से एक मधुबनी जिले के 55 वर्षीय व्यक्ति थे, जो मुंबई से आये थे और आने के क्रम में ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी. दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति थे, जो दिल्ली से हाल के दिनों में ही लौटे थे.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

384 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहा हैं और अब सभी 38 जिलों में कोविड-19 का टेस्टिंग भी शुरू हो चुका हैं. विभाग ने आरएमआरआई पटना, एआईआईएमएस पटना, आईजीआईएमएस पटना, पीएमसीएच पटना, डीएमसीएच दरभंगा, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर जैसे 6 जगहों पर आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. इसके अलावे भागलपुर मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट और ट्रूनेट जांच भी हो रहा हैं. इसके अतिरिक्त 34 अन्य जगहों पर ट्रू नेट मशीन से कोविड-19 की जांच हो रही है. इस प्रकार विभाग की ओर से सभी 38 जिलों में कुल 41 जगहों पर कोविड -19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आरटीपीसीआर में भेजकर जांच करवाया जा रहा है. आज की तिथि में 384 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन हैं, जबकि पिछले 28 दिन तक कोई केश नहीं मिलने के कारण 47 कन्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, पीआरडी

1 जून से अब तक 12780 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 54 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 12,780 वाहन जब्त किए गए हैं. इससे कुल 3 करोड़ 26 लाख 67 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. जिसे राजस्व विभाग में जमा किया गया है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 01 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 15 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. 752 वाहनों को जब्त किया गया है और 15 लाख 43 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

पटना: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब सभी 38 जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गई है.

455 ब्लॉक क्वारंटीन केंद्र में बचे 6,082 लोग
पीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि प्रदेश में ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर्स की संख्या 455 है. इनमें 6,082 लोग आवासित हैं. ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 33 हजार 392 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 15 लाख 27 हजार 310 लोग क्वारंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी तक 20 लाख 35 हजार नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका और शहरी क्षेत्रों में एनयुएलएम ने राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया था. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 54 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 6 करोड़ 70 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

1 लाख 27 हजार 126 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 27 हजार 126 सैंपल्स की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,581 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,226 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,316 एक्टिव मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 ,497 सैंपल्स की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. इनमें से एक मधुबनी जिले के 55 वर्षीय व्यक्ति थे, जो मुंबई से आये थे और आने के क्रम में ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी. दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति थे, जो दिल्ली से हाल के दिनों में ही लौटे थे.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

384 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहा हैं और अब सभी 38 जिलों में कोविड-19 का टेस्टिंग भी शुरू हो चुका हैं. विभाग ने आरएमआरआई पटना, एआईआईएमएस पटना, आईजीआईएमएस पटना, पीएमसीएच पटना, डीएमसीएच दरभंगा, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर जैसे 6 जगहों पर आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. इसके अलावे भागलपुर मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट और ट्रूनेट जांच भी हो रहा हैं. इसके अतिरिक्त 34 अन्य जगहों पर ट्रू नेट मशीन से कोविड-19 की जांच हो रही है. इस प्रकार विभाग की ओर से सभी 38 जिलों में कुल 41 जगहों पर कोविड -19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आरटीपीसीआर में भेजकर जांच करवाया जा रहा है. आज की तिथि में 384 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन हैं, जबकि पिछले 28 दिन तक कोई केश नहीं मिलने के कारण 47 कन्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, पीआरडी

1 जून से अब तक 12780 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 54 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 12,780 वाहन जब्त किए गए हैं. इससे कुल 3 करोड़ 26 लाख 67 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. जिसे राजस्व विभाग में जमा किया गया है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 01 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 15 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. 752 वाहनों को जब्त किया गया है और 15 लाख 43 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.